माहेश्वरी महिला मंडल का सार्थक प्रयास,150 से ज्यादा मरीज हुए लाभान्वित
माहेश्वरी महिला मंडल ने आयोजित किया सुजात वाइब्रेशन थेरेपी चिकित्सा शिविर
(www.csnn24.con)रतलाम माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा आयोजित एक्यूप्रेशर सुजॉक वाइब्रेशन थेरेपी द्वारा चिकित्सा शिविर में 150 से ज्यादा बीमारी से पीड़ित मरीजों का 7 दिन तक लगातार उपचार करने के पश्चात मरीजों के लाभ व अनुभव से सुखद कार्यक्रम की सभी मरीजों ने तारीफ की|
कार्यक्रम संरक्षक श्रीमती रुकमणी देवी मंत्री, अध्यक्ष चंदा देवी राठी ,सचिव रीना असावा, राजा देवी राठी ,अंजलि लोहिया, सोनल भंसाली , कांता काकानी, पुष्पा असावा, शशि मालपानी, सुलोचना लड्ढा , मधु सोमानी, पुष्पा राठी, पुष्पा बाहेती, रमीला मंत्री, सावित्री गेलडा, ललिता सोमानी, जया भंसाली सहित मातृशक्ति के सतत प्रयासों से यह शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ| समाज एवं जिला रोगी कल्याण समिति सदस्य गोविंद काकानी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में सेवा देने वाले जोधपुर से पधारे चिकित्सक टीम के बी आर चौधरी, प्रेम चौधरी, ओमप्रकाश सारण व देवाराम जाखड़ ने सातों दिन सुबह 9:00 से 1:00 और शाम 4:00 से 8:00 तक 8 घंटे अपनी सेवाओं से पीड़ित मरीजों की समस्याओं जैसे कमर, घुटना, सर, गर्दन, पैर दर्द, साइटिका, सर्वाइकल, आंखों की बीमारी, मोटापा आदि को सुनकर उनकी आवश्यकता अनुसार साथ में लाई विभिन्न मशीनें वाइब्रेटर, डॉक्टर हेल्थ प्रेशर मशीन, एक्यूप्रेशर प्वाइंट गन, मैग्नेटिक मसाज ऑयल, हेड बेल्ट, एक्यूप्रेशर मेट आदि का उपयोग कर बीमारी से राहत व निजात दी गई|
मांहेश्वरी समाज अध्यक्ष शैलेंद्र डागा, संरक्षक माधव काकानी, सचिव नरेंद्र बाहेती सहित सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा आयोजित शिविर की प्रशंसा करते हुए कहां की इस प्रकार के सेवा कार्यों मैं माहेश्वरी समाज द्वारा भरपूर मदद एवं सहयोग सदैव दिया जाएगा|