
(www.csnn24.com) रतलाम जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दर्दनाक हादसे में ग्राम डेलनपुर के पास इसरथुनी मैं पति पत्नी सहित महिला के दो भाइयों की डूबने से मौत हो गई। बताया जाता है कि महिला की 1 माह पूर्व ही शादी हुई थी। तथा महिला के दो नाबालिग भाई होली मनाने अथवा उससे संबंधित कोई रस्म पूरी करने के लिए यहां पर आए थे। जिस जगह पर घटना हुई है वहां पर आसपास क्षेत्र कृषि क्षेत्र है और उसी खेत पर कोई व्यक्ति हाली का काम करता है।
बताया जा रहा है कि यह लोग उसी के यहां पर आए थे मृतक डेलनपुर और इसरथुनी के निवासी बताए जा रहे हैं। मृतकों में महिला की उम्र 19 वर्ष तथा उसके पति की उम्र 24 वर्ष बताई जा रही है तथा उसके एक भाई की उम्र 10 वर्ष तथा दूसरे भाई को 13 वर्ष का बताया जा रहा है। घटना के कारण अभी स्पष्ट नहीं है परंतु ऐसी जानकारी निकलकर सामने आ रही है ।
कि बच्चों में से कोई तालाब के अंदर उतरा था तथा डूबने लगा जिस को बचाने के लिए परिवार के यह सदस्य भी तालाब में कूद गए परंतु तालाब में काई अधिक होने का कारण यह एक दूसरे को नहीं बचा सके। घटना की सूचना मिलते ही तमाम प्रशासनिक अमला रतलाम कलेक्ट,र रतलाम एसडीएम ,रतलाम एसपी ,एडिशनल एसपी, सीएसपी, थाना प्रभारी सहित एसडीआरएफ एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची तथा ग्रामीणों के सहयोग से चारों शवों को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पुलिस कप्तान ने बताया कि प्रारंभिक रूप से तालाब में उतरने के पश्चात बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ है परंतु आसपास के प्रत्येक दर्शकों से भी पूछताछ की जाएगी कि यह लोग यहां पर क्यों आए थे और आने का क्या कारण था विस्तृत जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के पश्चात पता चलेगी।
Update:-1, विनोद कटारा 23
2 रूपा कटारा 22
3, लखन उर्फ लड्डू देवदा 12
4, किशोर उर्फ आलू देवदा 11
रूपा की एक माह पूर्व शादी हुईं, लखन लड्डू रूपा के भाई है विनोद रूपा का पति है