(www.csnn24.com)रतलाम रतलाम विधायक श्री चैतन्य काश्यप शहर के विभिन्न वार्डों में विकास यात्रा में शामिल हुए। विधायक द्वारा हितग्राहियों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ वितरण किए गए। कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा के 35 हितग्राही लाभान्वित किए गए जिन्हें प्रतिमाह 600 रुपए पेंशन राशि मिलेगी। इसके अलावा पीएम स्वनिधि के 104 तथा पात्रता पर्ची से 18 हितग्राही लाभान्वित किए गए। भवन निर्माण कर्मकार मंडल योजना के तहत 71 हितग्राहियों को पंजीयन प्रदान किया गया।
1 करोड 13 लाख रुपए लागत के भूमिपूजन
विकास यात्रा के दौरान शहर में 1 करोड 13 लाख रुपए लागत के निर्माण कार्यो का विधायक श्री काश्यप द्वारा भूमिपूजन किया गया। इनमें मुखर्जी नगर में 23 लाख 84 हजार रुपए लागत के सीसी रोड, नाली निर्माण, कस्तुरबा नगर
में 52 लाख 50 हजार रुपए के डामरीकरण तथा कर्मचारी कालोनी में 25 लाख रुपए की लागत से बनने वाले संजीवनी क्लीनिक का भूमिपूजन शामिल है। विकास यात्रा में अधिकारियों ने नगर निगम तथा शासन के अन्य विभागों से संबंधित 2586 आवेदन प्राप्त किए। कार्यक्रम में महापौर श्री प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, निगम आयुक्त श्री हिमांशु भट्ट, उपायुक्त श्री विकास सोलंकी आदि उपस्थित रहे।