Publish Date: January 30, 2023
(www.csnn24.com)अदाणी समूह द्वारा धोखाधड़ी और स्टॉक में हेरफेर’ के आरोपों पर 413 पन्नों का बयान जारी करने के बाद हिंडनबर्ग रिसर्च ने प्रतिक्रिया दी है। हिंडनबर्ग ने कहा कि ‘धोखाधड़ी को राष्ट्रवाद से छिपाया नहीं जा सकता’ और ‘भारत के भविष्य को अदाणी समूह रोक रहा है। बकौल हिंडनबर्ग, यह मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश है।