
भोपाल (www.csnn24.com)13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम 25 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे से कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर भोपाल में होगा। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल मुख्य अतिथि होंगे। राज्यपाल “द पॉवर ऑफ वन वोट” कॉफी टेबल बुक का विमोचन कर प्रदर्शनी का उद्घाटन एवं अवलोकन करेंगे। साथ ही मतदाता शपथ दिलाएंगे। कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन आयुक्त, भारत निर्वाचन आयोग के संदेश का प्रसारण किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस (वृद्धजन) पर तैयार कराई गई फिल्म का प्रदर्शन भी होगा। मुख्य अतिथि द्वारा युवा मतदाताओं को इपिक कार्ड का वितरण एवं विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी- कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा। पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग श्री ओ.पी. रावत और राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बी.पी. सिंह भी कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा “मैं भारत हूँ गीत” का प्रसारण किया जाएगा। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।