(www.csnn24. रतलाम रतलाम के पोलो ग्राउंड में आयोजित आनंद उत्सव के प्रथम दिवस महापौर प्रहलाद पटेल तथा आयुक्त नगर निगम हिमांशु भट्ट की उपस्थिति में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। महापौर प्रहलाद पटेल ने आनंद उत्सव का शुभारंभ करते हुए कहा कि हमें यह जीवन आनंद से रहने के लिए मिला है और इस दुनिया से विदा होने के बाद हमसे ईश्वर यही पूछेगा कि इतनी खूबसूरत जिंदगी दी थी ,तुमने उसे कैसे जिया। सर्वप्रथम महापौर के साथ ही एमआईसी सदस्यों ने भी पतंग उड़ाने का आनंद लिया। पर्यावरण का संदेश देती नीले रंग एवं हरे रंग की पतंगों पर विभिन्न पर्यावरण संरक्षण के स्लोगन लिखे गए थे। इसके पश्चात गुल्ली डंडे के खेल के लिए कमिश्नर और महापौर की दो अलग-अलग टीम बनी। महिला बाल विकास विभाग की कर्मचारी ,अधिकारी एवं अन्य महिलाएं भी पोलो ग्राउंड पहुंची। महिलाओं की गुल्ली डंडे की टीम में उषा लिंबोदीया की टीम विजेता तथा चेतना गेहलोत की टीम उप विजेता रही। 100 मीटर दौड़ में प्रथम रुखसाना खान द्वितीय सुरभी राठौर और तृतीय सविता परमार एवं अर्चना राठौर रही।
चम्मच रेस में रेखा राठौड़ प्रथम, सुरभी राठौर और अर्चना राठौर द्वितीय तथा रुखसाना खान तृतीय रहे। सभी विजेताओं को महापौर प्रहलाद पटेल एवं आनंद विभाग की जिला समन्वयक सीमा अग्निहोत्री द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए। अंत में सभी ने जल संरक्षण की शपथ ली।