श्री योगीन्द्र सागर महाविद्यालय में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया…..,
Independence Day was celebrated with great pomp in Shri Yoginder Sagar College...,

(www.csnn24.com)रतलाम श्री योगीन्द्र सागर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एन्ड साइंस, रतलाम में 78वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई। यहाँ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई और राष्ट्रगान किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय का परिसर देशभक्ति के रंगो में सराबोर हो गया।
महाविद्यालय के संस्थापक गोपाल प्रसाद शर्मा टंच (बाबूजी) ने स्वतंत्रता संग्राम के वीरो के बलिदान को नमन करते हुई कहा, “हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुई कहा कि शिक्षा ही वह माध्यम है जिससे देश का भविष्य उज्जवल और समृद्ध हो सकता है।” महाविद्यालय के संचालक भरत शर्मा ने कहा, “भारत को श्रेष्ठ बनाने के लिए हमें मिलकर काम करना होगा हमें अपनी एकता और अखंडता को बनाए रखते हुए विकास की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए।” इस अवसर पर महाविद्यालय के अकादमिक संकायाध्यक्ष प्रो. गोविन्द झंवर, डॉ हिमांशु वैरागी सहित समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। समारोह के अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इसमें विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों और नृत्य के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में मिठाई वितरित की गई। यह जानकारी वाइस चेयरमैन उमेश शर्मा द्वारा दी गई।