Publish Date: April 29, 2024
रतलाम, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 10 वर्ष के विकसित कार्यकाल की लघु फिल्म दिखाने के लिए भोपाल से रतलाम आई तीन एलईडी वेन को भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने मंडलों में प्रचार हेतु रवाना किया| लोकसभा एलईडी वेन प्रभारी मधु शिरोडकर ने बताया देश में मोदी जी ने जो विकास किया है , यह फिल्म उसी को दर्शाती है।
रतलाम की जनता ने मोदी जी और मंत्री चेतन्य काश्यप के प्रति विकास के लिए तत्पर रहने पर सदैव विश्वास जताया है। फिल्म के माध्यम से विकास की गाथा हर जगह दिखाई जाएगी। वैन को रवाना करने के दौरान विधानसभा संयोजक कन्हैयालाल पाटीदार, सहसंयोजक अशोक पंड्या मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित, राकेश पाटीदार, राजेन्द्र जाट, देवीलाल गुर्जर, करण वशिष्ठ सहित पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित