इंस्पिरेशनलमध्यभारतराजनीति
एक विधायक ऐसा भी है…विधायक चैतन्य काश्यप ने फिर वेतन-भत्तों एवं पेंशन का समर्पण किया…

श्री काश्यप का कहना है कि ईश्वर ने उन्हें इस योग्य बनाया है कि वे जनसेवा में थोड़ा सा अवदान कर सकें। इसी तारतम्य में उन्होनें विधायक के रूप में प्राप्त होने वाले वेतन-भत्तों एवं पेंशन नहीं लेने का निश्चय किया है। 14 वीं एवं 15 वीं विधानसभा में भी उन्होनें वेतन-भत्ते ग्रहण नहीं किये थे ।
अपनी घोषणा में उन्होनें उल्लेख किया है कि वे चाहते हैं कि उन्हें प्राप्त होने वाले वेतन-भत्तों की राशि का राज्यकोष से ही आहरण नहीं हो, ताकि उस राशि का सदुपयोग प्रदेश के विकास और जनहित के कार्यों में हो सके।
WhatsApp us