होम्योपैथी के जनक डॉ. सैम्युअल हैनीमेन की जयंती का भव्य आयोजन….

www.csnn24.com रतलाम। डिस्ट्रिक्ट होम्योपैथिक मेडिकल कालेज, काटजू नगर, रतलाम (म.प्र.) में होम्योपैथी के जनक डॉ. सैम्युअल हैनीमेन की 270वीं जयंती कालेज परिसर में, गुरूवार को हर्षोल्लास केे साथ मनाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के स्टाफ एवं विद्यार्थियों नें डॉ. हैनीमेन साहब के चित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलित किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. भरत पटेल ने अपने उद्वबोधन में डॉ. हैनीमेन के बारे में विस्तार से छात्रों को बताया। इसके साथ ही भविष्य मे होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति की उपयोगिता के बारे में बताया। छात्रों द्वारा विश्व होम्योपैथी दिवस पर अपने – अपने विचार प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम में संस्था के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. बलवीरसिंह, डॉ. एम.एम. शर्मा, डॉ. आनंद जैन, डॉ. मुकेश शर्मा, डॉ. वैभव भाटी, डॉ. राजेश मांगरोलिया, डॉ. नेहा जैन, डॉ. रिषभ जैन, डॉ. शमा अगवान, डॉ. हिना मसंुरी, डॉ. प्रज्ञा पाण्डे, डॉ. दिव्या पोरवाल, डॉ. योगेन्द्र पाटीदार, डॉ. धर्मेन्द लबाना, एम.डी स्कालर डॉ. शुभम् भादेकर एवं महाविद्यालय के स्टाफ बाबुसिंह सिसौदिया, नवीन बागड़ी, नसरीन खान एवं मोना पोरवाल उपस्थित रहे।
इस अवसर पर बीएचएमएस की छात्रा कु. प्रियांशी सोनी, छात्र इरफान खान, अरूण पाटीदार ने अपने विचार व्यक्त किए। डॉ. प्रमोद सिंह बघेल ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित महाविद्यालय के स्टाफ एवं विद्यार्थियों को स्वल्पाहार एवं मिष्ठान वितरित किया गया।