169 नर्सिंग कॉलेज में परीक्षा को हरी झंडी…
139... आरोग्य कॉलेज के 12000 छात्रों का भविष्य अधर में...

(www.csnn24.com)भोपाल/रतलाम विगत 4 सालों से नर्सिंग परीक्षाओं पर लगी रोक आखिरकार अब समाप्त हो गई है। तथा परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी हो गया है। जिसके चलते 1 लाख से अधिक बच्चों का भविष्य जो विगत 4 साल से आधार में लटका था उसके उज्जवल होने के रास्ते खुल गए हैं। मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर में टाइम टेबल जारी कर दिया है। परीक्षाएं अप्रैल से शुरू होगी। इन परीक्षाओं में बीएससी नर्सिंग 2020-21 बीच के प्रथम वर्ष, बीएससी नर्सिंग 2019-20 तृतीय वर्ष, 2020-21 pg बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष, 2020-21 एमएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष की परीक्षाएं होगी।
दर्शन कॉलेज में फर्जी वाले की शिकायत तथा उसकी जांच सीबीआई के द्वारा की जा रही थी उसके पश्चात अब 4 साल के बाद परीक्षाएं होने जा रही है इसमें 159 योग्य पाए गए नर्सिंग कॉलेज के छात्रों के लिए परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। सीबीआई जांच में अयोग्य पाए गए 149 नर्सिंग कॉलेज के 12000 छात्रों का भविष्य अभी भी अधर में लटका हुआ है।