रतलाम चेतना खेल मेले का भव्य शुभारंभ
ओलंपियन साक्षी मलिक एवं विधायक तथा चेतन कश्यप फाउंडेशन के चेतन कश्यप ने झंडा दिखाकर किया शुभारंभ

रतलाम के अंतर विद्यालयों के ओलंपिक के रूप में जाने वाला चेतना खेल मेला जिसे रतलाम के खेलों का महाकुंभ भी कहा जाता है इस चेतना खेल मेले का भव्य शुभारंभ आज सुबह 9:00 से हुआ जिसमें गोल्ड मेडलिस्ट ओलंपियन साक्षी मलिक एवं क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय कार्य अध्यक्ष एवं चेतन कश्यप फाउंडेशन के अध्यक्ष विधायक चेतन कश्यप के द्वारा किया गया इस दौरान एक रैली खिलाड़ियों की कॉलेज ग्राउंड से शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई नेहरू स्टेडियम स्थित मुख्य कार्यक्रम स्थल पर पहुंची |
उल्लेखनीय की 23 वी अंतर विद्यालय खेलकूद स्पर्धा में 9 से 12 जनवरी तक शहर के विभिन्न खेल मैदानों पर 18 खेलों में 7000 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे इस स्पर्धा में पहली बार योग और बालिका वर्ग की हाकी के साथ कुछ खेलो के मिनी वर्ग को भी शामिल किया गया है | इस खेल मेला में विभिन्न मैदानों पर सभी विधाओं के खिलाड़ी अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे तथा अपने स्कूलों का प्रतिनिधित्व करते हुए उनका नाम रोशन करेंगे |
खेल मेले के शुभारंभ के अवसर पर ओलंपियन एवं गोल्ड मेडलिस्ट साक्षी मलिक के द्वारा इतनी बड़ी संख्या में खिलाड़ियों को एक साथ देख कर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए अपने अच्छे से अच्छे प्रदर्शन करने की सलाह दी एवं शुभकामनाएं प्रेषित कर तथा खिलाड़ियों से कहा कि वह किसी भी रूप में खेल से जुड़े रहे क्योंकि इससे उनका मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास भी होगा और खेल कौशल ही बढ़ेगा |,उन्होंने चेतना खेल मिला कि खुले मन से प्रशंसा करी |
इस अवसर पर चैतन्य कश्यप फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधायक चैतन्य कश्यप ने भी खिलाड़ियों को संबोधित करा तथा कहां की सभी खिलाड़ी साक्षी मलिक से प्रेरणा ले जिस प्रकार उन्होंने पहली महिला ओलंपियन के रूप में भारत के लिए गोल्ड लिया वह अपने आप में एक उदाहरण और अनुकरणीय हैं उन्होंने कहा किआप सभी किसी न किसी खेल में हिस्सा ले और रतलाम से भी ऐसे खिलाड़ी उत्पन्न हो जो भारत ही नहीं विदेश में भी अपना नाम रोशन करें और देश के लिए इस प्रकार के मेडल अर्जित करें उन्होंने कहा कि कोरोना नहीं होता तो निश्चित हम आज इसकी रजत जयंती मना रहे होते | यह दौरान बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक अभिभावक गण एवं सामान्य जन उपस्थित थे l