डॉ दिव्या पाटीदार राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान से हुई सम्मानित…
डॉ दिव्या पाटीदार को मिला राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान ...
(www.csnn24.com) रतलाम हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित तीन मूर्ति भवन में राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ जिसमें देशभर से पधारे उच्च स्तरीय प्रतिभाओं का सम्मान किया गया डॉ दिव्या पाटीदार को असम से पधारे धर्मगुरु सोनम यॉन्डेन , हिमालयन पीठाधीश्वर स्वामी वीरेंद्रआनंद महाराज , डॉ पुष्पेंद्र प्रताप सिंह कंट्री हेड एशिया शिपिंग तथा बॉलीवुड सेलिब्रिटी सुधा चंद्रन द्वारा सम्मानित किया गया।
दिव्या कई ब्यूटी पेजेंट्स जैसे मिसेज इंडिया, मिसेस यूनिवर्स सेंट्रल एशिया , मिसेज यूरेशिया, क्वीन ऑफ़ गैलेक्सी जीत चुकी है लेकिन इतने ब्यूटी पेजेंट्स जीतने के बाद भी बॉलीवुड को ना चुनते हुए समाज सेवा को चुना। आईआईएम इंदौर से शिक्षा प्राप्त तथा आईआईटी गुवाहाटी आलमनी दिव्या का कहना है कि देशहित तथा समाज सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेगी इस तरह के सम्मान हमें और अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित करते हैं सम्मान से प्रेरणा नहीं बल्कि समाज कल्याण के प्रति अच्छे कार्य करने के लिए जिम्मेदारी और बढ़ जाती है इसी के प्रति मेरा जुनून है और हमेशा जारी रहेगा।
दिव्या अपने एनजीओ के माध्यम से महिलाओं मे महावारी के प्रति जागरूकता ,पीरियड एजुकेशन हेल्थ एंड हाइजीन को लेकर जागरूकता के क्षेत्र में कार्य कर रही है इस उपलब्धि पर शुभचिंतको, परिवारजनों तथा मित्रों ने हर्ष व्यक्त किया।