(www.csnn24.com) गुना मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ की प्रदेश कार्यसमिति की तृतीय सत्रीय बैठक रविवार को मानस भवन गुना मे आयोजित कि गई ।
जिसमे भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एम पी सिह , राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री विष्णु वर्मा,भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री मधुकर सावले,कर्मचारी कल्याण समिति के केबिनेट मंत्री दर्जा रमेश शर्मा, मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री विश्व जीत सिंह सिसोदिया, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप इंगले, प्रदेश महामंत्री श्री हेमन्त श्रीवास्तव, सहित समस्त संभागीय पदाधिकारी व समस्त जिलो के पदाधिकारी उपस्थित रहे कार्यसमिति मे प्रदेश का वृत रखा गया व आय व्यय प्रस्तुत किया गया व साथ ही कर्मचारी व पेन्शनरो कि लंबित मांगो के निराकरण हेतु संकल्प पारित किया गया ।
कार्यसमिति की बैठक में कर्मचारीयो कि लम्बित मांगो मे एचआर ए कि सिलिग समाप्त कर सातवे वेतनमान अनुसार दिये जाने,कर्मचारियो को सुलभ व शिघ्र न्याय मिल सके इस हेतु पूर्व कि भॉती राज्य प्रशासनिक अभिकरण को पुन शुरु करने,व कर्मचारियों की सार्थक एप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करने के आदेश को निरस्त कराने,आयुष विभाग की पूर्व से लंबित मांग, बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की वेतन विसंगति दूर कराने,डि आर डिओ के कर्मचारियों को शासन के कर्मचारियों के समान सम्पूर्ण सुविधा व वेतन भत्ते,व कर्मचारी मानने कि मांग सम्मेलन में रतलाम जिला पदाधिकारियों द्वारा सम्मेलन में शामिल राज्य कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष रमेश जी शर्मा के समक्ष रखी जिस पर शर्मा जी ने आश्वस्त किया कि माननीय मुख्यमंत्री जी के साथ चर्चा कर सभी मांगों का निराकरण किया जाएगा । रतलाम जिले से जिला अध्यक्ष सुरेश जोशी, जिला सचिव अनिल मेहता, जिला कोषाध्यक्ष नरेन्द्र पँढारकर, रतलाम तहसील अध्यक्ष अशोक शर्मा प्रान्तीय बैठक में उपस्थित रहे ।।