ब्रेकिंग
राष्ट्रपति के नाम विश्व हिंदू परिषद का ज्ञापन... बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग.... नगर निगम ने बांध दी ठठरी... डीपी ज्वेलर्स को थमाया एक लाख अस्सी हजार रुपए का नोटिस... रिश्वत लेते हुए सरपंच रंगे हाथों गिरफ्तार... ₹20000 की मांगी थी रिश्वत... हरे अथवा किसी भी रंग से मुझे कोई दिक्कत नहीं है परंतु कायदे में रहोगे तो फायदे में रहो.. भारत को पाक... भाजपा ने मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव का किया आत्मीय स्वागत... अत्यधिक गर्मी एवं लू से बचने के लिए नागरिक अपनाएं सावधानियाँ.... कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने झंडा फहराकर भाजपा का 46 वा स्थापना दिवस मनाया... प्रदेश में हर्ष और उल्लास के साथ मना भाजपा का स्थापना दिवस.... अरेरा और शाहपुरा मंडल के बूथों पर भी मना स्थापना दिवस... 180 देशों में एक साथ मना विश्व नवकार महामंत्र दिवस....
जनहित ख़बरेरतलाम

विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया

Publish Date: March 16, 2023

(www.csnn24.com)रतलाम/सैलाना- बुधवार को स्थानीय जनपद सभागृह में विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग रतलाम के तत्वाधान में मनाया गया। सैलाना एसडीएम मनीष जैन, जिला उपभोक्ता फोरम सदस्य जया संघवी, जिला आपूर्ति अधिकारी एसएस चौधरी, सैलाना जनपद अध्यक्ष कैलाशीबाई चारेल,खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रीति मंडोरिया, पंचायत निरिक्षक सुंदर खन्ना की उपस्थिति में मनाया गया।

समारोह में उपस्थित उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों के प्रति सचेत कर आवश्यक जानकारियां दी गई।
सैलाना एसडीएम मनीष जैन ने उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों की जानकारी देते हुए बताया कि बाजार से किसी भी दुकान से जो भी सामान क्रय करें, उसमें एक्सपायरी डेट, दाम,वजन आदि चीजों की जानकारी अवश्य देखें।
जिला आपूर्ति अधिकारी एसएस चौधरी ने भी उपभोक्ताओं की जागरूकता की आवश्यक जानकारियां प्रदान की।
जिला उपभोक्ता फोरम सदस्य जया संघवी ने उपभोक्ताओं को अपने कानूनी अधिकारों की जानकारी देते हुए कहा कि बोवनी करते समय कृषक अपने बीजों का फोटो खींच कर रखें ताकि समय आने पर उन्हें इसका कानूनी लाभ मिल सके।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रीति मंडोरिया ने विस्तार से उपस्थित उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों की जानकारी देते हुए बताया कि इस समय संपूर्ण देश में ‘ईट राइट इंडिया’ कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके तहत उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से प्रदेश में भी हर स्थान पर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आटा, तेल, दूध, चांवल सहित किसी भी खाद्य पदार्थ को खरीदते समय उपभोक्ता अपनी जागरूकता का प्रदर्शन अवश्य करें। व उन पर लिखी तारीख, दाम, वजन का अवलोकन जरूर करें। खासतौर पर ग्रामीण उपभोक्ताओं को जागरूक करने की तरफ विभाग का पूरा ध्यान है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अपने अभियान के तहत हर माह प्रत्येक जिले में चलित खाद्य प्रयोगशाला भी भेजती है। जिसमें खाद्य पदार्थों की जांच की जाती है। खाने में नमक, शक्कर,तेल, मिर्च मसाला का कम उपयोग करने की उन्होंने सलाह दी।
समारोह में गैस संचालक भंवर कुमावत, विभिन्न सोसाइटियो के प्रबंधकों सहित सैलाना, बाजना रावटी के कई ग्रामीण उपभोक्ता उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन नापतोल निरीक्षक नसीम खान ने किया तथा आभार कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी कादंबिनी धकाते ने माना।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!