
(www.csnn24.com) रतलाम डॉ. एम. बी. शर्मा नर्सिंग महाविद्यालय, आयुष ग्राम, बंजली में विश्व स्तनपान सप्ताह 01 अगस्त से 07 अगस्त तक का आयोजन डॉ.एस.एम.शर्मा मेमोरियल मेडिकल फाउण्डेशन, रतलाम के डायरेक्टर डॉ. मुकेश गिरी गोस्वामी, संस्था पी.आर.ओ. योगेन्द्र पूरी गोस्वामी, के मार्गदर्शन में किया गया। इसके साथ ही बी.एस.सी. नर्सिंग, जी.एन.एम. एवं ए.एन.एम. के समस्त छात्राओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।
नर्सिंग महाविद्यालय की उपप्राचार्या रेखा मिततल ने स्तनपान का उद्देश्य एवं माॅ को बच्चे को स्तनपान (फिडिंग) करवाते समय किन – किन बातों का विशेष ध्यान रखना जैसे बच्चे को डायरिया जैसे रोग की संभावना कम हो जाती है, मां के दूध में मौजूद तत्व बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है, स्तनपान कराने से मां व बच्चे के मध्य भावनात्मक लगाव बढ़ता है, स्तनपान कराने से मां को स्तन कैंसर की संभावना भी कम हो जाती है, मां का दूध न मिलने पर बच्चे में कुपोषण व सूखा रोग होने की संभावना बढ़ जाती है, मां का दूध पीने वाले बच्चे का तेजी से विकास होता है आदि स्तनपान के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला।
महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा पोस्टर एवं नाटक द्वारा इसकी जानकारी उपलब्ध कराई गई और बाल चिकित्सालय एवं सिविल हॉस्पिटल में रेली निकालकर आमजन को जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक विनोद पाटीदार, राहुल पंवार समस्त प्राध्यापक ने भाग लेकर महाविद्यालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम संचालन संजय पाटीदार एवं आभार प्राचार्य विलसन दास ने माना।