जितना विकास करना है करेंगे लेकिन धर्म जाति की राजनीति नहीं करेंगे ना किसी को गिरने देंगे ना किसी को लड़ने…
ट्रक चालकों से बॉर्डर पर अवैध वसूली की जाती है उसे बंद करवा दूंगा...दोनों पार्टियों के लोग मतदाताऔ को पैसों का लालच देकर अपने पक्ष में वोट करने का बोल रहे...तिन पदाधिकारीयो ने भाजपा छोड़कर निर्दलीय प्रत्याशी जीवन सिंह शेरपुर को दिया समर्थन...
(www.csnn24.com) जावरा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी जीवन सिंह शेरपुर ने शुक्रवार को एक दर्जन से अधिक गांव में जनसंपर्क कर अपने समर्थन में वोट मांगे. इस दौरान जगह-जगह आयोजित सभा में जीवन सिंह शेरपुर ने कहा कि मैंने राजनीति सत्ता के लिए कभी नहीं करुंगा, हमेशा सेवा के लिए तत्पर रहूंगा. ऐसे में अब आप सब आने वाले समय में इस विकास की गति को आगे बढ़ाने के लिए ऑटो रिक्शा पर वोट दें, जिससे विधानसभा का विकास हो सके।
*घरों के बाहर ऑटो रिक्शा की रंगोलीया बनाई*
जनसंपर्क के दौरान गांव सरसोदा व अन्य गांवों में घर के बाहर ऑटो रिक्शा की रंगोली बनी हुई भी दिखाई दी जिसमें में जीवन सिंह विजय भव: भी लिखा हुआ था।
*महिलाओं में दिखा उत्साह*
आज देख रहे हो चुनाव में उतरने वालों प्रत्याशी का स्तर दिनों-दिन गिरता जा रहा है.पार्टियां लोक लुभावने वादे करते हैं, लेकिन हम वादे नहीं काम करेंगे. जनसंपर्क के दौरान शेरपुर को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. गांवों में भीड़ उमड रही है. महिलाएं आरती उतार कर साल श्रीफल भेटकर आशीर्वाद दे रही हैं. व बड़े बुजुर्ग से भी आशीर्वाद दे रहे आज जनसंपर्क के दौरान सबसे पहले ग्राम दाहखेड़ा में पहुंचे. जहां पर सैकड़ों ग्रामीणों ने शेरपुर का स्वागत किया और अधिक से अधिक संख्या में वोट दिलाने का भरोसा दिलाया।
*तीन पदाधिकारी ने भाजपा छोड़कर निर्दलीय प्रत्याशी जीवन सिंह शेरपुर का समर्थन किया*
पूर्व अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा जिला अध्यक्ष तुकार हाजी
, पूर्व पार्षद मुस्ताक भाई, व पूर्व पार्षद एवं नगर मंत्री अन्नू मलिक ने भाजपा छोड़कर निर्दलीय प्रत्याशी जीवन सिंह शेरपुर का समर्थन किया।
तुकार हाजी चौपाल को सम्बोधित कर ते हूए बोले की मेरी आप सब से एक ही गुजारीस है आने वाली 17 तारीख को ऑटो रिक्शा पर बटन दबाकर जीवन सिंह शेरपुर को विजय बनाना है आप सबको सदन तक इनको पहुंचाना है और सारा काम करवाना है जो राजनितिक पार्टी या आज तक नहीं कर पाई वह काम शेरपुर कर के बताएंगे। ऑटो रिक्शा को अपन सब को समर्थन देना है।
*निर्दलीय प्रत्याशी जीवन सिंह शेरपुर बोले की*
आप सब ने जो मेरे ऊपर विश्वास जताया उसको हम कभी खराब नहीं होने देंगे आपने ने किसी दल को मेरे लिए छोड़ा है अब हम मर जाएंगे लेकिन आपको नहीं छोड़ेंगे।
हम कभी भी भेदभाव वाली राजनीति नहीं करेंगे हमारे लिए सब बराबर है। सबको साथ में लेकर चलेंगे जितना विकास करना है करेंगे लेकिन धर्म जाति की राजनीति नहीं करेंगे ना किसी को गिरने देंगे ना किसी को लड़ने देंगे सब मिलकर जावरा विधानसभा का विकास करेंगे
75 सालों में किसी भी पार्टी ने किसी भी जाति धर्म के लिए कुछ नहीं करा है बस एक दुसरे को लड़वाने का काम किया।
ताल नाका क्षेत्र में एक अस्पताल की मांग है जैसे ही हम विधानसभा जाएंगे सबसे पहले हम एक हॉस्पिटल लेकर आएंगे व पूरे जावरा में एक मोहल्ला क्लीनिक खुले जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वास्थ्य सेवा दी जाए हम इसके लिए भी कोशिश करेंगे। आप लोगों से निवेदन एक बार विश्वास करके देखिए जितना काम बता रहा हूं उससे भी ज्यादा करके दिखाएंगें
मेरे कुछ भाई ट्रक चालक है उनसे बॉर्डर पर अवैध वसूली की जाती है मैं आपसे वादा करता हूं की आपसे एक रुपए की भी अवेद वसूली नहीं होने दुंगा सारी अवैध वसूली बंद करवा दूंगा। कुछ कार्यकर्ताओं को बेवजह डरा रहे हैं झूठे केस में फसाने की धमकी दे रहे हैं मैं उनको वचन देता हूं बेवजह किसी को फसने नहीं दूंगा ईंट से ईंट बजा देंगे सरकार और प्रशासन की यदि हमारे किसी भाई को परेशान किया तो। गाइडलाइन के अंदर केवल चुनाव में ही लडूंगा बाकी दोनों पार्टियां के लोगों ने करोड़ों रुपए बांटकर वोट को खरीदने का प्लान बना लिया है
गांव के लोग हमें बता रहे हैं कि यह पैसों का लालच देकर उनके पक्ष में वोट देने का बोल रहे हैं
लेकिन आप को इन लोगों की बातों में नहीं आना है और इस बार ऑटो रिक्शा को आप सबको मिलकर सदन तक पहुंचाना है।
*इन गांवो में देर रात तक किया जनसंपर्क*
दाहखेडा, मातामेल्की, सरसोदा, मोयाखेड़ा, किलगारी,रोला, रिछा गुर्जर, मांडवी, आकोली, गोंदी शंकर,नेतावली, रिंगनोद, जनसंपर्क किया जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी साथ रहे वे शनिवार को हरियाखेड़ा,बाराखेड़ा खेड़ा, अयाना, आजमपुर डोडिया, बोरखेड़ा, व अन्य गांवों में जन संपर्क करेंगे।
*जनसंपर्क के दौरान पूर्व गृहमंत्री के घर आशीर्वाद लेने पहुंचे-जीवन सिंह शेरपुर*
प्रधानमंत्री आवास में जितने पैसे शहर में मिलते हैं उतने ही गांव में मिले इसके लिए आवाज उठाएंगे
गांव का सरपंच सचिव करप्ट नहीं है ऊपर वाले नेता दबाव बनाते हैं अगर उनको ये पैसे नहीं देते तो ट्रांसफर करवाने की धमकी देते
जावरा निर्दलीय प्रत्याशी जीवन सिंह शेरपुर ने गुरुवार को जावरा शहर में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया उन्होंने बुजुर्ग महिलाओं के पैर छुए और आशीर्वाद लिया महिलाओं ने भी शेरपुर का तिलक लगाकर साल श्रीफल भेंट कर आरती उतारी व विजय होने की कामना की जीवन सिंह शेरपुर ने कार्यकर्ताओं के साथ में शहर के गीता भवन,रावण दरवाजा,सागर मोती, गली कमाल खा,बड़ी होली,शीतला माता मंदिर,नरसिंहपुरा,आदि जगह क्षेत्र की गलियों में दुकान दुकान और घर-घर जाकर जनसंपर्क किया मतदाताओं आतिशबाजी कर स्वागत भी किया वे शुक्रवार को दाहखेड़ा,माता मेल्की, कलालिया सरसोदा,मोयाखेड़ा, किलगारी, व अन्य गांव में जनसंपर्क करेंगे।
*पूर्व गृहमंत्री के घर पहुंचे*
जनसंपर्क के दौरान नरसिंहपुर में स्थित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व गृहमंत्री भारत सिंह जी के घर पहुंचे और उनसे आशीर्वाद लिया।
व उज्जैन से पंडित भोला तिवारी पहुंचे और उन्होंने जीवन सिंह शेरपुर का स्वागत किया पंडित भोला तिवारी ने बताया कि हमने मंगलनाथ मंदिर में जीवन सिंह शेरपुर की विजय के लिए पूजा अर्चना कर जलाअभिषेक किया व यहां पर हम प्रसादी लेकर पहुंचे हैं मंगलनाथ जी के आशीर्वाद से जीवन सिंह विजय होंगे।
*बुधवार को गांव भट्टाखेडी में चौपाल को संबोधित करते हुए जीवन सिंह बोले की*
इतने सालों में विधानसभा क्षेत्र के बहुत सारे गांव में दोनों दल शमशान घाट तक नहीं बना पाई तो फिर इन ने क्या करा प्रधानमंत्री आवास के नाम पर लोगों के साथ कितना धोखा होता है शहरी क्षेत्र में ढाई लाख रुपए देती है और ग्रामीण क्षेत्रों में एक लाख 37 हज़ार आते हैं उसमें मकान समेत शौचालय बनवाना उन पैसों में से भी कुछ पैसे तो ऊपर वाले नेता लेलेते हैं और चुनाव के समय अपने को ही बांट देते हो और वोट ले जाते हैं गांव के मंत्री सरपंच करप्ट नहीं है ऊपर वाले करप्ट हैं वह ऊपर से दबाव बनाते हैं की पैसे दे नहीं तो ट्रांसफर करवाऊ दूंगा। जीन ने पैसे नहीं दिए और खिलाफत करी कि मैं करप्शन नहीं करूंगा न करने दूंगा तो उनकी ऐसी हालत कर दि जिसकी कोई हद नहीं मे सारे करप्शन को खत्म कर दुंगा एक 1 रुपए भी किसी को नहीं देने दुंगा और यह भी मांग करेंगे जितने शहर में मकान बनाने के लिए पैसे मिलते हैं उतने ही गांव में दिया जाए एक लाख 37 हज़ार में घर नहीं बन सकता क्योंकि सीमेंट महंगी है सलिया महंगा, रेत महंगी, है तो गरीब आदमी 137000 हज़ार में अपना मकान कैसे बनाएगा ₹12000 शौचालय बनाने के लिए देते हैं लेकिन 12000 में शौचालय का खड्डा भी नहीं खोद सकते। रेत पहले नदी से आती थी उसे बंद करवा कर क्रेशर की रेत चालू करवा दी क्योंकि जो क्रेशर है वह इन नेताओं के मिलने वालों की नदी से रेत आती उसे वो पुलिस प्रशासन को पैसे देकर पकड़वा देते हैं… क्यों वो घर बनाने के लिए ही आती है लेकिन यह नेता नहीं चाहते कि आपके घर बने। लेकिन हम जिसके घर नहीं है गांव में पट्टे नहीं उनको घर और पट्टे दोनों देंगे जीतने के बाद में आपके काम बिना कहें होंगे आपको मेरे यहां आने की जरूरत नहीं है मैं आपके यहां आऊंगा एक बार ऑटो रिक्शा पर बटन दबाकर मुझे विधानसभा भेज दीजिए।