दो माताओं ने अपने पुत्रों तथा ससुर ने अपनी बहू को कितनी दान कर के प्रस्तुत किया प्रेरक उदाहरण
काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के गोविंद काकानी ने दी विस्तृत जानकारी

रतलाम (www.csnn24.com) रतलाम में दो माताओं के द्वारा अपने पुत्रों तथा एक ससुर के द्वारा अपनी बहू को किडनी देने का एक प्रेरक प्रसंग अनुकरणीय उदाहरण के रूप में सामने आया है
अंगदान संभागीय प्राधिकार समिति द्वारा आयोजित बैठक में 3 प्रकरण रखे गए थे l समिति की अध्यक्षता कर रहे रतलाम मेडिकल कॉलेज डीन डॉ जितेंद्र गुप्ता, समिति सदस्य मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रभाकर नानावरे , मेडिसन विभाग प्रभारी डॉ महेंद्र चौहान, सर्जरी विभाग प्रभारी डॉक्टर नीलम चार्ल्स, स्वयंसेवी संस्था काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के समाजसेवी गोविंद काकानी, श्रीमती मनीषा ठक्कर द्वारा मरीज एवं मरीज के परिजनों द्वारा लाए गए सबूतों का परीक्षण किया |
प्रथम प्रकरण पहले प्रकरण में ससुर द्वारा बहु को किडनी देने का सराहनीय कार्य किया गया l ससुर रामनिवास उम्र 70 वर्ष ने अपनी बहू ज्योति उम्र 30 वर्ष को किडनी देने का समाज के सामने उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया |
दूसरे प्रकरण में धूम्रपान मत करना वरना….धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैl अधिक धूम्रपान करने से मेरे जैसे आपको भी बार-बार डायलिसिस और किडनी प्रत्यारोपण की नौबत आ जाएगी| यह बात प्रवेश उम्र 32 वर्ष को माँ कविता द्वारा किडनी प्रत्यारोपण हेतु देने के पश्चात प्रवेश ने परीक्षण के दौरान आमजन को सावधान करने के लिए कहीं |
इसी प्रकार तीसरे प्रकरण में ईश्वर उम्र 28 वर्ष को मां शारदा उम्र 47 वर्ष किडनी प्रत्यारोपण के लिए दे रही है l समिति सदस्यों ने एकमत से कहा कि आज आये प्रकरण में मरीज ज्योति उम्र 30वर्ष , प्रवेश उम्र 32 वर्ष एवं ईश्वर उम्र 28 वर्ष को इतनी कम उम्र में किडनी प्रत्यारोपण करना पढ़ रहा है जोकि समाज के लिए गंभीरता चिंता का विषय है| संभागीय प्राधिकार अंगदान समिति अध्यक्ष डीन डॉ जितेंद्र गुप्ता* ने बताया कि 3 प्रकरणों मैं परिवार जनों द्वारा ही किडनी दिए जाने से प्रकरण स्वीकृत किए गए हैं | उक्त मरीजों की किडनी प्रत्यारोपण क्रमशः जयपुर (राजस्थान ),इंदौर (मध्य प्रदेश) एवं नडियाद (गुजरात) के अस्पताल में की जाएगी |समाजसेवी गोविंद काकानी सदस्य संभागीय प्राधिकार अंगदान समिति मेडिकल कॉलेज रतलाम ने कहां की सभी समाज को धूम्रपान ,शराब के नशे जैसी घातक चीजों के सेवन से युवा पीढ़ी को बचाने के लिए मुहिम चलाना चाहिए|जिन्हें किडनी देना चाहिए वह आज अपने बुजुर्गों से किडनी ले रहे उसकी पीड़ा होती है| रतलाम मेडिकल कॉलेज से सभी मरीज के परिवार प्रत्यारोपण स्वीकृति मिलने पर प्रसन्ना नजर आए| संभागीय अंगदान समिति सदस्य समाजसेवी श्रीमती मनीषा ठक्कर ने कहा कि नारी शक्ति ने हर बार की तरह इस बार भी अपना कर्तव्य निभाते हुए दो माताओं ने बेटों को किडनी देने का सराहनीय कार्य किया है| विशेषज्ञ डॉक्टर महेंद्र चौहान एवं डॉ नीलम चार्ल्स ने नागरिकों से रोग ग्रस्त होने पर तत्काल समय पर विशेषज्ञ डॉक्टरों से इलाज कराने के लिए कहा| नोडल अधिकारी डॉक्टर अतुल कुमार ने सभी प्रकरण को कानूनी प्रक्रिया पूरी कर स्वीकृत पत्र बनवा कर दिए एवं परिवार सदस्यों से ऑपरेशन के बाद मरीज एव किडनी दानदाता का विशेष ध्यान रखने को कहा|