(www.csnn24.com) रतलाम/महाराष्ट्र मैं एक दर्दनाक बस हादसे में 25 लोगों की बस में जिंदा जलने से मृत्यु हो गई जबकि 8 लोगों ने खिड़की तोड़कर अपनी जान बचाई। बस महाराष्ट्र के यवतमाल से पुणे की तरफ जा रही थी तभी बुलढाणा में अनियंत्रित होकर बस एक खंभे से जा टकराई तत्पश्चात बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई ।तथा बस के पलटने के पश्चात उसके दरवाजे वाली साइड नीचे की ओर दब गई जिससे यात्री बस में फंस गए। हादसा सिंडरखेड़ा पीपल खूंटा गांव के पास समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेस वे का बताया जा रहा है। बस पलटने से उसका डीजल टैंक फट गया जिसके चलते आप पर चारों तरफ डीजल फेल गया तथा बस में आग लग गई। दरवाजा सड़क की तरफ दब जाने से अंदर लोग घिर गए तथा देखते ही देखते उनको आग ने अपनी चपेट में ले लिया। बस में 33 लोग सवार थे जिसमें 25 लोगों की जलने से मृत्यु हो गई तथा 8 लोग जैसे-तैसे खिड़की तोड़कर बाहर निकले बस का ड्राइवर भी बच गया है।
उसने बताया कि टायर फटने से बस अनियंत्रित हुई जिसके चलते यह हादसा हुआ। बुरी तरह जल जाने के कारण मृतकों की शिनाख्त होने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।