नीट-24 के प्रथम चरण काउन्सलिंग का परिणाम हुआ जारी….एक बार फिर अभ्यास के विद्यार्थियो ने मारी बाजी….

(www.csnn24.com) रतलाम के शास्त्री नगर में संचालित अभ्यास करियर इंस्टिट्यूट की MD नीलिमा कुमावत ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी नीट 24 की प्रथम चरण काउंसलिंग की चयन सूची में अभ्यास कैरियर इंस्टिट्यूट के कई विद्यार्थियों को MBBS के लिए प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेज में सीट आवंटित हुई है| जिसमें संदीप राठौर पिता दिनेश राठौर ( रतलाम ) को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज खंडवा, दिव्यांशी परिहार पिता पवन परिहार (रतलाम ) को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज खंडवा ,
शिवांगी पडियार पिता चेतन पडियार (बड़ावदा) को RD Gardi मेडिकल कॉलेज उज्जैन , दिव्या पोरवाल पिता राजेंद्र पोरवाल (निंबोद) को पीपुल्स मेडिकल कॉलेज , सपना सालित्रा पिता विनोद सालित्रा (पिपलोदा) को रामकृष्ण मेडिकल कॉलेज भोपाल, सोनू सुथार पिता गोविंद सुथार (निलिया, नीमच )को LN मेडिकल कॉलेज भोपाल , आदित्य चौहान पिता देवी लाल चौहान (नामली) को इंडेक्स मेडिकल कॉलेज इंदौर , पायल डामोर पिता नागेश्वर डामोर ( रतलाम) को LN मेडिकल कॉलेज भोपाल, प्रतिभा पाटीदार पिता दिलीप पाटीदार ( कारौदा) रतलाम को पीपुल्स मेडिकल कॉलेज , नीरज खराड़ी पिता छगन लाल खराड़ी ( झाबुआ) को नेताजी सुभाष चंद्र मेडिकल कॉलेज जबलपुर , महेश गंणावा पिता प्रकाश (थांदला) को सुखसागर मेडिकल कॉलेज जबलपुर, संजय डामर पिता अमृत डामोर (रतलाम ) को गांधी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज भोपाल ,
रितिका बबेरिया पिता गनु बबेरिया (थांदला) को सुख सागर मेडिकल कॉलेज जबलपुर ,
धुम्मा खड़िया पिता गवा (थांदला) को सुखसागर मेडिकल कॉलेज जबलपुर, दीपिका डामोर पिता मानसिंह (मेघनगर ) को पीपुल्स मेडिकल कॉलेज भोपाल , रिया भूरिया पिता प्रकाश (थांदला) को वीरेंद्र कुमार सकलेचा गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज नीमच, सरस्वती मईडा पिता कन्हैया लाल (पेटलावद) को LNCT मेडिकल कॉलेज इंदौर, रचना खराडी पिता रमेश खराड़ी (सैलाना) को पीपुल्स मेडिकल कॉलेज भोपाल, दशरथ मैदा को महावीर मेडिकल कॉलेज भोपाल, संतोष मईडा को रामकृष्ण मेडिकल कॉलेज भोपाल, रवीना कटरा को चिरायु मेडिकल कॉलेज भोपाल, पायल डामर को अमलतास मेडिकल कॉलेज देवास..
MD नीलिमा कुमावत ने बताया कि द्वितीय चरण एवं मॉप अप राउंड की काउंसलिंग होना अभी बाकी है जिसमें और भी कई विद्यार्थियों का चयन होना निश्चित है| अभ्यास इंस्टिट्यूट के सभी सदस्य इन सभी चयनित विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते है और आने वाले समय में बेहतर डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करे ऐसी आशा करते है|