विधायक कमलेश्वर डोडियार के द्वारा प्रसारित पत्र निकला फर्जी…. मामला निवेश क्षेत्र परियोजना रतलाम का…..
सरकार निवेश क्षेत्र रतलाम परियोजना को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के लिए प्रतिबद्ध....
(www.csnn24.com) सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार के द्वारा शनिवार को एक पत्र प्रसारित किया गया था यह पत्र उनके द्वारा मीडिया को भी प्रकाशित करने के लिए दिया गया था। तथा इस पत्र के माध्यम से दावा किया गया था कि कमलेश्वर डोडियार के द्वारा जो पत्र लिखा गया था जिसका संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है:-
संदर्भः मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त सीएम मॉनिट बी क्र. 6098/CMS/MLA/221/2024, दिनांक 05/11/2024.
इसमें विशेष निवेश क्षेत्र परियोजना रतलाम को रद्द करने का उल्लेख था। तथा इसमें तरुण कुमार कटारे विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी मध्य प्रदेश शासन औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग भोपाल द्वारा, दिनांक 12 दिसंबर 24 को हस्ताक्षरित किया गया था। जबकि इसको जारी करने का दिनांक 13 नवंबर 2024 दर्शाया गया है इसकी एक प्रतिलिपि कमलेश्वर डोडियार को भेजना भी दर्शाया गया है। अब कमलेश्वर डोडियार के द्वारा यह पत्र प्रसारित करने के पश्चात। इसका खंडन जारी हुआ है जिसके अनुसार।
रतलाम जिले में विकास को गति देने, रोजगार के अवसरों में वृद्धि करने तथा रतलाम को एक प्रमुख निवेश के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश शासन द्वारा अत्यंत महत्वाकांक्षी निवेश क्षेत्र रतलाम परियोजना प्रारंभ की गई है जिसकी आधारशिला प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा रखी गई थी।
मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम के कार्यकारी संचालक राजेश राठौड़ ने बताया है कि सरकार निवेश क्षेत्र रतलाम परियोजना को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। रतलाम निवेश क्षेत्र न केवल क्षेत्र के निवासियों के लिए नए अवसर लेकर आएगा, बल्कि उद्योग और निवेश के लिए एक मजबूत आधार तैयार करेगा। उक्त परियोजना न केवल रतलाम के समग्र विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है बल्कि राज्य और देश की आर्थिक प्रगति में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
हाल ही में एक पत्र प्रसारित किया जा रहा है जिसमें यह दावा किया गया है कि यह परियोजना रद्द की जा रही है, उक्त दावा पूरी तरह से झूठ और भ्रामक है। इस तरह की अफवाहें केवल जनता को गुमराह करने और परियोजना की छवि को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से फैलाई जा रही है। सभी से अनुरोध किया गया है कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दें, परियोजना को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाना प्राथमिकता में है। रतलाम को आर्थिक और औद्योगिक क्षेत्र में नई पहचान दी जाएगी।