भाजपा खेल प्रकोष्ठ के नेता ने ही कर डाली सीएम को शिकायत…
चांदनी चौक से चौमुखी पुल मार्ग पर हुई यातायात व्यवस्था ध्वस्त...

(www.csnn24.com) रतलाम –: करोड़ो रुपए खर्च करने के बाद भी चांदनी चौक से लेकर चौमुखीपूल की हालात जस के तस ही पड़ी हुई है यहां की यातायात व्यवस्था की बात की जाए तो वह भी पूरी तरह से चरमा गई है और धवस्त हो चुकी है बात की जाए तो इस मार्ग की तो यह मार्ग यातायात की मार झेलने को मजबुर है किंतु सम्बन्धित जिम्मेदार को इस क्षेत्र की समस्या सुलझाने का बिलकुल भी समय नहीं दिख रहा है व्यापारी हो या आने वाले ग्राहक दोनो ही यातायात की व्यवथा को लेकर जागरूक नही है बीच मार्ग पर अपने वाहन खड़े कर चले जाते है जिससे राहगीरों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है
*यातायात व्यवस्था को लेकर की भाजपा नेता सौरभ शर्मा ने की सीएम हेल्पाइन पर शिकायत दर्ज*
क्षेत्र में अस्त व्यस्त यातयात व्यवस्था के संदर्भ में भाजपा नेता सौरभ शर्मा ने भी सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कर यातयात व्यवस्था को सुधारने की बात कही है भाजपा नेता शर्मा ने मीडिया को बताया की चांदनी चौक से लेकर चोमोखीपूल तक मार्ग की यातायत व्यवस्था पूरी तरह से चरमा गई है वाहनों को आवगमन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है यातायात जाम की मार क्षेत्र वासियों से लेकर राहगीरों तक को झेलनी पड़ती है जिसको देखते हुए मेरे द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवाई है
*पूर्व में भी हो चुकी है शिकायत किंतु समस्या का निराकरण अब तक नही हुआ*
प्राप्त जानकारी अनुसार बताया जाता है की पूर्व में भी इस मार्ग की यातायत व्यवस्था को लेकर कलेक्टर तक को शिकायत की जा चुकी है किंतु फिर भी अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है मीडिया द्वारा भी समय समय पर जिम्मेदार अधिकारीयों को उक्त समस्या से अवगत करवाया जा रहा हैं किंतु उसके बाद भी अधिकारी जिम्मेदार की जगह लापरवाह बन रहे है ।