राॅयल काॅलेज के इन्डोर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का उद्घाटन केबिनेट चैतन्य काश्यप द्वारा किया गया…

(www.csnn24.com) रतलाम- राॅयल काॅलेज के इन्डोर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का उद्घाटन म.प्र. शासन के केबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप के कर कमलों से किया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह के विशेष अतिथि भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा व समाजसेवी सुशील अजमेरा रहे। समारोह की अध्यक्षता राॅयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमेन प्रमोद गुगालिया ने की।
राॅयल काॅलेज के इन्डोर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, चेस, स्नूकर, शतरंज आदि गेम्स के लिये व्यवस्था की गयी है। समारोह को सम्बोधित करते हुए समारोह के मुख्य अतिथि श्री काश्यप जी ने कहा कि, सम्भवतः राॅयल काॅलेज पूरे जिले का एकमात्र महाविद्यालय है, जहां आउटडोर व इन्डोर खेलने की सुविधायें मुहैया करवाई गई है। विद्यार्थियों के लिये शिक्षा के साथ खेल भी बहुत आवश्यक है, क्योंकि इससे मन व तन दोनों स्वस्थ रहते है।
उन्होनें राॅयल ग्रुप के चेयरमेन को विद्यार्थियों के लिये शिक्षा के साथ साथ खेल, प्रशिक्षण, रोजगार, औद्योगिक भ्रमण आदि अन्य प्रयोजनों के लिये सुविधायें उपलब्ध करवाने के उनके प्रयासों की सराहना की है।
उन्होनें कहा कि, विद्यार्थियों के लिये खेल के मैदान और सुविधायें होगी तो, हमारे क्षेत्र से नई प्रतिभाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के अवसर भी मिलेगें, नि:संदेह राॅयल काॅलेज के विद्यार्थिगण अब शिक्षा के साथ खेलों में भी नये आयाम स्थापित करेंगे।
स्वागत भाषण में राॅयल ग्रुप के चेयरमेन श्री प्रमोद गुगालिया ने कहा कि, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिये शिक्षा के साथ संस्कारों और स्वास्थ्य की अनिवार्यता बहुत जरूरी है, तभी शिक्षा की सम्पूर्ण सार्थकता सिद्ध होगी।
श्री गुगालिया ने वर्ष 1996 से संचालित राॅयल काॅलेज में विद्यार्थियों के लिये अब तक क्रिकेट, हाॅकी, फुटबाल, बास्केटबाल, वालीबाल आदि खेलों के मैदान उपलब्ध करवाए है, लेकिन अब विद्यार्थी इन्डोर गेम्स में अपने भविष्य का निर्धारण कर सकते है।
कार्यक्रम के विशेष अतिथि श्री प्रदीप उपाध्याय ने अपने उद्बोधन में कहा कि, राॅयल काॅलेज द्वारा, उनके यहां अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिये सभी मूलभूत सुविधायें प्रदान की जा रही है। अच्छे शिक्षण संस्थान अपने विद्यार्थियों के लिये सभी संसाधन उपलब्ध करवाते है, जिससे विद्यार्थियों का भविष्य सुनिश्चित होता है।
समारोह में आभार राॅयल ग्रुप के डायरेक्टर डाॅ. उबेद अफज़ल ने माना। कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों का स्वागत फार्मेसी प्राचार्य डाॅ. मनीष सोनी, मेनेजमेंट प्राचार्य डाॅ. प्रवीण मंत्री, शिक्षा प्राचार्य डाॅ. आर.के. अरोरा, नर्सिंग प्राचार्य प्रो. जगदीश डूके, साईंस विभागाध्यक्ष प्रो. दीपिका कुमावत, लाईफ साईंस विभागाध्यक्ष प्रो. कपिल केरोल, प्रशासक दिनेश राजपुरोहित, प्रो. गजराज सिंह राठोर, डाॅ. कल्पना पाटीदार, डाॅ. धर्मेन्द्र मकवाना, प्रो. समीक्षा मेहरा, प्रो. गजराज सिंह राठोर, प्रो. अल्का उपाध्याय, प्रो. अपूर्वा जोशी, प्रो. स्नेहा चौरसिया, प्रो. शोभा पटेल, प्रो. कशिश पोरवाल, प्रो. गरिमा मिश्रा, प्रो. आंचल नागल, प्रो. शैलेन्द्र सिंह पंवार, प्रो. साक्षी बाफना, प्रो. हर्षा मालवीय, प्रो. शगुफ्ता खान, प्रो. नुजहत कुरेशी, प्रो. इलिजा सिमोन, प्रो. ज्योत्सना सिंह, प्रो. सुधा परिहार व प्रो. सुमित गेहलोत, प्रो. पंकज चौहान आदि ने किया।