हत्या के आरोपी का मकान हुआ जमींदोज
दीनदयाल थाना क्षेत्र अंतर्गत कल चाकूबाजी में एक युवक की हुई थी हत्या
(www.csnn24.com)बीती रात रतलाम के दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दो पक्षों में आपसी विवाद के पश्चात एक युवक की चाकू उसे गोद कर हत्या करने वाले मुख्य आरोपी शंकर का आज पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन ने मकान जमींदोज कर दियाl इस कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा lउल्लेखनीय है कि कल रात को लगभग 10:30 बजे पुराने दीनदयाल नगर पुराना थाना क्षेत्र की गली में दो पक्षों में विवाद हो गया था जिसमें 20 वर्षीय सोहेल तथा उसके चाचा अजहर को चाकू लगे थे अजहर को गंभीर रूप से घायल होने के पश्चात इंदौर रेफर कर दिया गया था lजबकि सोहेल की जिला चिकित्सालय में ले जाने के दौरान मृत्यु हो गई थीl उसके पश्चात परिजनों के द्वारा हॉस्पिटल में जमकर आक्रोश व्यक्त करा थाl और आज जब परिजनों को मृतक का शव पोस्टमार्टम के पश्चात सौंपा गया तो वह एक बार पुनः आक्रोशित हो गएl और आरोपी पर सख्त कार्रवाई और उसके मकान गिराने की बात को लेकर अड़ गए इसके पश्चात पुलिस एवं प्रशासन के द्वारा कार्रवाई कर कर शंकर के मकान को जमींदोज किया गया तथा उन्हें मोबाइल पर कार्रवाई के फोटो वीडियो दिखाए ।तत्पश्चात मृतक को सुपुर्द ए खाक किया गया
।पूरे घटनाक्रम के अनुसार सोहेल और उसके चाचा एक शादी समारोह से आ रहे थे तभी रास्ते में जन्मदिन मनाने की तैयारी कर रहे शंकर तथा उसके साथियों से उनका विवाद हो गया था इस दौरान चाकू लगने के बाद सोहेल की मौत हो गई थी। पुलिस ने पूरे मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार करा है।