संतो के सानिध्य से मिलती है सत कार्य करने की प्रेरणा-महापौर प्रहलाद पटेल….
महापौर प्रहलाद पटेल ने संत निवास का निर्माण कर किया पुनीत कार्य-उत्तम स्वामी जी महाराज..महापौर प्रहलाद पटेल द्वारा निर्मित संत निवास में होंगे सत्संग, बहेगी ज्ञान की गंगा-नर्मदानन्द जी महाराज.... संत निवास निर्माण कार्य का भूमि पूजन संपन्न...

(www.csnn24.com) रतलाम संसार में सहज होना कठिन है व असहज होना संसार का सिद्धांत है, श्रेष्ठ संत अगर आपको मिल जाये तो यह समझना कि आपने ईश्वर को पा लिया है।
उक्त उद्गार श्री श्री 1008 महामण्डेलश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज (श्री शंभू पंच अग्नि अखाड़ा) ने त्रिवेणी परिसर में निर्मित होने वाले संत निवास निर्माण कार्य के भूमि पूजन के अवसर पर व्यक्त किये।
उन्होने कहा कि संत निवास निर्माण कार्य का भूमि पूजन होने से मुझे लगने लगा है कि डोंगरे महाराज ने अपनी मूर्ति स्थापना के साथ ही संत निवास में अपने निवास की भी व्यवस्था कर ली है इस व्यवस्था का श्रेय महापौर प्रहलाद पटेल को जाता है। उन्होने कहा कि जैन संतो के रूकने के लिये मैंने उपाश्रय तो बहुत देखें है किन्तु सनातनी संतो के रूकने के लिये मुझे कोई संत निवास देखने को नहीं मिला है। महापौर प्रहलाद पटेल ने संतो के रूकने के लिये संत निवास निर्माण करवाकर उत्तम कार्य किया है।
श्री श्री 1008 नर्मदानन्द जी महाराज ने इस अवसर पर कहा कि वसुदेव कुटुम्बकम् की भावना सनातन धर्म में होती है, जिस भूमि पर हम रह रहे हैं वह संतो के आध्यात्म की भूमि है। उन्होने कहा कि त्रिवेणी आश्रम से मैं प्रारंभ से ही जुड़ा हुआ हूॅं भगवान नित्यानंद जी के 150 वर्ष पुराने आश्रम के बारे में चर्चा करते हुए उन्होने मंच व समस्त सनातनियों से अपील की कि बाजना बस स्टेण्ड से नित्यानन्द आश्रम तक के मार्ग का नाम नित्यानन्द आश्रम पहूंच मार्ग रखा जाये।
राष्ट्रीय गौ सेवा अध्यक्ष अजीत महापात्र ने इस अवसर पर कहा कि संत निवास हिन्दुत्व का ही भाव है, मेरी सनातनियों से अपील है कि संतो का जो भोजन हो वह गौ आधारित होना चाहिये जैसे दूध, दही, घी।
महापौर प्रहलाद पटेल ने इस अवसर पर कहा कि संत निवास निर्माण का भाव मुझे त्रिवेणी से ही आया था आज मेरा यह भाव साकार होने पर जो मुझे जो खुशी प्राप्त हुई है वह मैं शब्दों से बता नहीं सकता। उन्होने बताया कि 5000 स्क्वेयफीट में संत निवास का निर्माण होगा जिसमें 5 कमरे मय सुविधाघर, 2 सत्संग हॉल, भवन के सामने उद्यान का निर्माण होगा व उद्यान में झूले व लाईटिंग की व्यवस्था होगी जो रतलाम शहर में आने वाले संतो के लिये उपयुक्त होगी।
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने इस अवसर पर कहा कि रतलाम नगर धार्मिक नगर है यहां संतो का आना जाना लगा रहता है, महापौर प्रहलाद पटेल ने संतो के रूकने हेतु संत निवास का निर्माण करवाया जा रहा है वह प्रशंसनीय है।
निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि महापौर प्रहलाद पटेल की सकारात्मक सोच का ही परिणाम है कि आज हम प्रदेश के पहले संत निवास के निर्माण का भूमि पूजन करने जा रहें है।
इस अवसर पर क्षेत्रिय पार्षद एवं महापौर परिषद सदस्य विशाल शर्मा ने स्वागत उद्बोधन दिया।
प्रारंभ में श्री श्री 1008 महामण्डेलश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज (श्री शंभू पंच अग्नि अखाड़ा), श्री श्री 1008 नर्मदानन्द जी महाराज, महापौर प्रहलाद पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विप्लव जैन, वरिष्ठ भाजपा नेता कन्हैयालाल मौर्य, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष बजरंग पुरोहित, मनोहर पोरवाल, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष जयवंत कोठारी, बलवंत भाटी, क्षेत्रिय पार्षद एवं महापौर परिषद सदस्य विशाल शर्मा, नेता पक्ष एवं जलकार्य तथा सीवरेज समिति प्रभारी भगतसिंह भदौरिया, मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी, मयूर पुरोहित, विनोद यादव, महापौर परिषद सदस्य पप्पू पुरोहित, दिलीप गांधी, धर्मेन्द्र व्यास, अक्षय संघवी, मनोहरलाल राजू सोनी, रामूभाई डाबी, श्रीमती सपना त्रिपाठी, पार्षद हितेश कामरेड, रणजीत टांक, योगेश पापटवाल, धर्मेन्द्र रांका, श्रीमती देवश्री पुरोहित, श्रीमती शबाना, श्रीमती प्रीति कसेरा, श्रीमती हीना मेहता, पूर्व महापौर परिषद सदस्य पवन सोमानी के अलावा सर्वश्री राजेन्द्र शर्मा, अनिल झालानी, रामबाबु शर्मा, मुन्नालाल शर्मा, करण वशिष्ठ सोनू यादव, राकेश मिश्रा, राजेन्द्र चौहान, नन्दकिशोर पवांर, जलज सांकला, गौरव त्रिपाठी, शेरू पठान, हार्दिक मेहता, जयेश वसावा आदि ने विधिवत् पूजा-अर्चना कर संत निवास निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया।
कार्यक्रम का संचालन नन्दकिशोर पवांर ने किया व आभार नेता पक्ष एवं जलकार्य तथा सीवरेज समिति प्रभारी भगत सिंह भदौरिया ने माना।