डिस्ट्रिक्ट होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज मैं शिक्षक दिवस समारोह मनाया गया…
छात्र-छात्राओं ने कुछ मालाओं से गुरुजनों का सम्मान कर आशीर्वाद लिया...

(www.csnn24.com) रतलाम डिस्ट्रीक्ट होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, काटजू नगर, रतलाम में आज छात्र-छात्राओं के द्वारा शिक्षकों का सम्मान कर शिक्षक दिवस मनाया गया। अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने उपस्थित शिक्षको का पुष्प मालाओं से स्वागत किया एवं शिक्षको से आशीर्वाद प्राप्त किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. भरत पटेल ने अपने उदबोधन में कहा कि गुरू, शिक्षा और ज्ञान प्रदान करने की पहली सीढ़ी है, जिसके माध्यम से युवा विद्यार्थीयों कों अपनी मंजिल तक पहुंचाते है। हमारे महाविद्यालय के कई विद्यार्थी कोर्स पूर्ण कर के कुशल चिकित्सक बनकर देश-विदेश में चिकित्सा के माध्यम से सेवाये दे रहे है। यह महाविद्यालय के लिये बड़े गौरव की बात है। इस कार्यक्रम में डिस्ट्रीक्ट होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. भरत पटेल, डॉ. प्रदीप कोठारी, डॉ. बलवीर सिंह, डॉ. मदन मोहन शर्मा, डॉ. मुकेश शर्मा, डॉ. वैभव भाटी, डॉ. प्रमोद कुमार सिंह, डॉ. ऋषभ जैन, डॉ. हीना मंसुरी, डॉ. शमा अगवान, डॉ. नेहा जैन, डॉ. राकेश वर्मा, डॉ. दिव्या पोरवाल, डॉ. राजेश मांगरोलिया, डॉ. प्रज्ञा पाण्डे आदि उपस्थित रहे।