मंदिर में मिला गोवंश का सर… दो आरोपी गिरफ्तार… सकल हिंदू समाज का प्रदर्शन बंद करवाया जावरा…
जावरा के जगनाथ मंदिर की घटना....
(www.csnn24.com) रतलाम जिले के जावरा शहर में आज सुबह अचानक हल्का तनाव उत्पन्न हो गया जब जावरा के जागनाथ शंकर मंदिर स्थित गणेश जी की प्रतिमा के सम्मुख गोवंश का कटा हुआ सर मिला। जब सुबह मंदिर के पुजारी मंदिर में पहुंचे तब उन्हें घटना का पता चला तत्पश्चात उनके द्वारा पुलिस एवं समाज के लोगों को सूचित किया गया। किसके पक्ष विभिन्न सामाजिक एवं हिंदू संगठन के लोग मंदिर में एकत्रित हो गए तथा उनमें आक्रोश की स्थिति पैदा हो गई। पटना देर रात 2:00 से 3:00 बजे की बताई जा रही है।
तत्पश्चात संगठित लोगों के द्वारा जावरा शहर अनिश्चितकालीन बंद का आह्वान किया गया तथा कुछ लोग सड़कों पर भी जावरा को बंद कराने के लिए उतरे। हालांकि सुबह का समय होने के कारण अधिकांश दुकानें बंद थी परंतु जो दुकान खुल गई थी उन्हें भी बंद करवा दिया गया।
बस स्टैंड तथा मंडी पर भी इसका प्रभाव देखा गया। आक्रोशित लोगों के द्वारा चौपाटी क्षेत्र में हाईवे पर भी जाम लगाया गया। पुलिस प्रशासन ने तत्काल एक्शन दिखाते हुए आसपास क्षेत्र के सीसीटीवी खंगाले बताया जाता है कि शासकीय मंदिर होने के कारण मंदिर में भी सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं परंतु वह बंद है तथा उनको चालू करने के लिए मंदिर समिति के द्वारा आवेदन भी प्रशासन को दिया गया था। इस पूरे मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है तथा उनसे पूछताछ की जा रही है एवं जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से जावरा में पुलिस बल तैनात किया गया है। तथा सभी आला अधिकारी मौके पर हैं। तथा लोगों से चर्चा जारी है।
जावरा शहर के के कई के द्वारा भी घटना की निंदा की गई है।