श्री योगींद्र सागर महाविद्यालय, रतलाम ने भारत रत्न सर एम. विश्वेश्वरैया की जयंती पर इंजीनियर दिवस मनाया…
इंजीनियरों को आने वाले कल का रचनाकार माना जाता है - श्री एम. के. जैन...

(www.csnn24.com ) रतलाम योगींद्र सागर महाविद्यालय, रतलाम ने भारत रत्न सर एम. विश्वेश्वरैया की जयंती पर इंजीनियर दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एम. के. जैन (असिस्टेंट इंजीनियर, एम.पी.ई.बी.) और मुकेश गुप्ता (आई.टी. अधिकारी) ने देश के बेहतरीन इंजीनियर, भारत रत्न सर एम. विश्वेश्वरैया को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिनकी जयंती को इंजीनियर दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने बताया की इंजीनियरों को आने वाले कल का रचनाकार माना जाता है।
रामचरण सिंह (वंडर सीमेंट), विनोबा तिवारी (सहायक यंत्री, एम.पी.ई.बी.), अनिता मैडम (सेबी रिसोर्स वक्ता), वाइस चेयरमैन श्री उमेश शर्मा, श्री वरदान शर्मा, डीन एडमिन प्रो. अंजली वर्मा, डीन एकेडमिक प्रो. गोविंद झंवर, प्रो तुषार पुरोहित (ट्रेनिंग एवम प्लेसमेंट अधिकारी) ने सर एम. विश्वेश्वरैया की जीवन यात्रा और उपलब्धियों को साझा किया और छात्रों को इंजीनियर और राष्ट्र निर्माता बनने के लिए कड़ी मेहनत करने और आवश्यक कौशल हासिल करने के लिए प्रेरित किया। इंजीनियरिंग विभाग द्वारा कई गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्राचार्य डॉ. आनंद त्रिवेदी ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए फैकल्टी के प्रयासों की सराहना की और छात्रों को इस तरह के आयोजनों में भाग लेने के लिए प्ररित किया।