www.csnn24.com| इस बार नवरात्रि की तिथियां घटने बढ़ने के चलते लोगों को यह कंफ्यूजन है कि अष्टमी और नवमी कब मनाई जाएगी। कुछ लोगों को लग रहा है कि यह दोनों ही तिथि एक दिन हैं तो कुछ लोगों को लग रहा है कि अष्टमी और नवमी के बीच में एक का गैप है। लेकिन बता दें कि दोनों के समय पर निर्भर करता है कि ये अष्टमी कब आ रही है और अष्टमी का पर्व किस दिन मनाया जाएगा।
क्या 2024 में अष्टमी और नवमी एक ही दिन है?
अष्टमी का आरंभ 10 अक्टूबर को दोपहर 12:31 पर हो रहा है। ऐसे में उदया तिथि के हिसाब से अष्टमी 10 अक्टूबर को नहीं मनाई जाएगी। वहीं इस तिथि का समापन 11 अक्टूबर को दोपहर 12:06 पर हो रहा है। यानी अष्टमी 11 अक्टूबर को मनाई जाएगी।जो लोग अष्टमी तिथि की पूजा व् हवन करते है , वे 10अक्टूबर की रात्रि में भी पूजा कर सकेंगे | बता दें कि 11 अक्टूबर को ही नवमी भी शुरू हो रही है। ऐसे में इसका आरंभ 12:06 के बाद से हो रहा है। यानी हम कह सकते हैं की अष्टमी और नवमी एक ही दिन पड़ रही है। हालांकि नवमी का समापन 12 अक्टूबर को हो रहा है। ऐसे में उदया तिथि के हिसाब से कन्या पूजन नवमी की सुबह कर सकते हैं।
कन्या पूजन के शुभ मुहूर्त
कन्या पूजन के शुभ मुहूर्त की बात की जाए तो आप 11 अक्टूबर दिन शुक्रवार को दुर्गा अष्टमी पर 9:14 से कन्या पूजन कर सकते हैं और इस शुभ मुहूर्त का समापन सुबह 10:41 पर हो रहा है। कन्या पूजन के दौरान 9 कन्याओं को घर में बुलाया जाता है। साथ ही उन्हें खाना खिलाया जाता है। इसके बाद विदा से पहले उन्हें भेंट दी जाती है और विदा किया जाता है।