(www.csnn24.com) रतलाम डॉ. एस.एम.शर्मा मेमोरियल मेडिकल फाउन्डेशन के तत्वाधान में डिस्ट्रिक्ट होम्योपैथीक मेडिकल कॉलेज, पं. डॉ. शिवशक्तिलाल शर्मा आयुर्वेद महाविद्यालय, डॉ. एम.बी.शर्मा नर्सिंग महाविद्यालय एवं आयुष ग्राम कॉलेज ऑफ फार्मेसी, रतलाम के संयुक्त तत्वाधान में 75 वां गणतंत्र दिवस समारोह आयुष ग्राम, बंजली में आयोजित हुआ। डिस्ट्रिक्ट होम्योपैथीक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. भरत पटेल ने ध्वजारोहण किया।
इस दौरान संस्था संचालक डॉ. मुकेश गिरी गोस्वामी, डिस्ट्रिक्ट होम्योपैथीक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. भरत पटेल, पं. डॉ. शिवशक्तिलाल शर्मा आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पुष्पेन्द्र पाण्डे, आयुष ग्राम कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्राचार्य डॉ. मिलिन गांधी, डॉ. एम.बी.शर्मा नर्सिंग कॉलेज के उपप्राचार्य विनोद पाटिदार, पं. डॉ. शिवशक्तिलाल शर्मा आयुर्वेद महाविद्यालय के प्रबंधक योगेन्द्र पूरी गोस्वामी एवं डिस्ट्रिक्ट होम्योपैथीक मेडिकल कॉलेज के प्रबंधक दिनेश उपाध्याय मंचासीन थे। कार्यक्रम का संचालन आयुर्वेद महाविद्यालय की डॉ. फाल्गुनी जोशी ने किया व आभार डॉ. अजय गुजर ने माना।
कार्यक्रम में पं. डॉ. शिवशक्तिलाल शर्मा आयुर्वेद महाविद्यालय के डॉ. संजय कांबले, डॉ. महन्तेश, डॉ. अनुप शर्मा, डॉ. नितिन, डॉ. आस्था वर्मा, डिस्ट्रिक्ट होम्योपैथीक मेडिकल कॉलेज डॉ. वैभव भाटी, डॉ. प्रमोद सिंह बघेल, डॉ. राजेश मंगरोलिया, डॉ. एम.बी.शर्मा नर्सिंग महाविद्यालय के लखन धाकड, संजय पाटिदार, राहुल धनगर, हुमेरा खान, सोनाली राठौड, मोनिका मलासिया, दिव्या उपाध्याय, आदि स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं व गणमान्यजन उपस्थित रहे। अंत में स्वल्पाहार के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ।