आयुर्वेद जानकार ख्यातनाम वैद्य डॉक्टर दिनेश जोशी नेअपने से अलग पैथी (एलोपैथी) के अध्ययनरत मेडिकल कॉलेज रतलाम विद्यार्थी के लिए देहदान किया
ज्ञान के लिए कर दिया देहदान

(www.csnn24.com)रतलाम जीते जी आयुर्वेद के माध्यम से जनमानस को स्वस्थ करने वाले एवं मृत्यु उपरांत अपनी देह के माध्यम से चिकित्सा शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए देह को दान करने वाले आयुर्वेदिक महासम्मेलन के प्रांतीय उपाध्यक्ष दिनेश जोशी जी उम्र 82 वर्ष निवासी श्रीमाली वास द्वारा स्वयं की इच्छा अनुसार आज रतलाम मेडिकल कॉलेज को मृत्यु के पश्चात देहदान परिवार जन को लिखित में दी गई वसीयत अनुसार किया गया|
ज्ञात हो कि स्वर्गीय दिनेश जोशी जी ने 22 जनवरी 2019 को ही अपनी पत्नी श्रीमती प्रभा जोशी की सहमति से शासकीय चिकित्सालय महाविद्यालय रतलाम के मानव संरचना विभाग प्रभारी राजेंद्र सिंगरौले को संकल्प पत्र देहदान का दिया था| आज दिनांक 24 को प्रातः स्वर्गीय दिनेश जोशी की अंतिम यात्रा उनके घर से अनुज वरिष्ठ
पत्रकारशरदजोशी,दामाद नीलेश शुक्ला ,भतीजे नीतेश जोशी बड़नगर,संजय जोशी मुंबई परिवार जन ,पत्रकार साथी,चिकित्सक बंधु सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक बंधु गण, मातृशक्ति मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां मेडिकल कॉलेज डीन डॉ जितेंद्र गुप्ता ,अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर प्रदीप मिश्रा, सीएमओ विनय शर्मा ,मानव संरचना विभाग प्रभारी राजेंद्र सिंगरौले, डॉक्टर विजय चौहान एवं संभागीय अंगदान प्राधिकार समिति सदस्य गोविंद काकानी की उपस्थिति में विद्यार्थी के अध्ययन हेतु रतलाम चिकित्सा महाविद्यालय को सौंपी| शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय डीन डॉ जितेंद्र गुप्ता द्वारा परिवार जन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया|