
Publish Date: March 28, 2023
(www.csnn24.com) जबलपुर से रतलाम स्थानांतरित होकर आए नवागत एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने कल देर रात 10:45 बजे अपना पदभार ग्रहण कर लियाl इस दौरान रतलाम से सागर स्थानांतरित एसपी अभिषेक तिवारी ने उन्हें पदभार सौंपा तथा पुष्प उससे उनका स्वागत कराl इस दौरान एसपी कार्यालय पर सभी वरिष्ठ अधिकारियों सहित पुलिस के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थेl