
Publish Date: April 12, 2025
रतलाम। रतलाम प्रेस क्लब के द्विवार्षिक चुनाव आगामी 27 अप्रेल 2025 रविवार को होगें।
रतलाम प्रेस क्लब के सचिव यश शर्मा ने बताया कि साधारण सभा आहूत कर www.csnn24.com रतलाम, प्रेस क्लब के 19 पदो का चुनाव निर्वाचन अधिकारी अभिभाषक संघ के अध्यक्ष राजीव उबी कराएगें।
निवार्चन अधिकारी श्री उबी ने बताया कि साधारण सभा में सर्वसम्मति नही बनने पर 27 अप्रेल को ही अध्यक्ष , 3 उपाध्यक्ष , सचिव ,कोषाध्यक्ष ,2 सहसचिव, एवं 11 कार्यकारिणी सदस्यों के सहित 19 पदो पर चुनाव कराए जाएगें।