
(www.csnn24.com)रतलाम\मध्यप्रदेश | मध्य प्रदेश मेंभारी बारिश सेकई जिलों मेंहालात खराब हो गए हैं। इंदौर में नावें चल रही हैं। मौसम विभाग ने भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया|
मौसम विभाग का अलर्ट
सर्वविदित है मौसम विभाग ने जिला रतलाम में आगामी 2-3 दिनों तक अतिवृष्टि का अलर्ट जारी किया है और लगातार भारी वर्षा हो भी रही है। इस दौरान पिछले 36 घण्टो में लगभग 10 इंच से अधिक वर्षा भी हुई है। जिला प्रशासन की आपदा प्रबंधन संबंधी सभी तैयारियां हैं एवं हम सभी किसी भी स्थिति के लिए तैयार है। इंदौर , धार सहित अन्य जिलों में भारी बारिश को देखते हुए स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है |
रतलाम कलेक्टर एडवाइजरी
लगातार भारी बारिश से सभी नदी-नाले पूर पर हैं। कई मार्ग बंद भी हुए है। आगामी एक दो दिनो मे नदी, नालों मेँ पूर, अचानक पानी बढ़ना, बाढ़, फिसलन व ट्रैफ़िक जाम जैसी परिस्थियां भी निर्मित हो सकती हैं। यद्यपि राजस्व, पुलिस, ग्रामीण व नगरीय विभाग, पीडब्ल्यूडी, विद्युत मंडल व अन्य शासकीय अमला संवेदनशील तरीके से कार्य कर रहा है |
सर्वजनों से अनुरोध है कि नदी, नालों, रपटों के ऊपर, दर्शनीय प्राकृतिक स्थानों आदि पर जाने से बचे। पुल पुलिया पर से पानी बहने के दौरान वाहन निकाले जाने की सूचना प्राप्त होने पर दंडात्मक कार्यवाही भी की जावेगी। हर एक मनुष्य का जीवन अमूल्य और बेशकीमती होने के साथ साथ उनके परिवार के लिए महत्वपूर्ण है। अतः सतर्क, सावधान और सुरक्षित रहे।धन्यवाद ! – नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी . कलेक्टर, रतलाम |
रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित
रतलाम भारी वर्षा से रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया है जिससे अनेकों ट्रेनों को डाइवर्ट रूट से चलाया जा रहा है वही अनेकों ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रात से ही खड़ा कर दिया गया है बड़ोदरा-रतलाम रेल मार्ग बंद पड़ा है जिसकी वजह से वडोदरा रेलवे स्टेशन पर मुंबई इंदौर अवंतिका एक्सप्रेस, बांद्रा अवध एक्सप्रेस, दौंड इंदौर एक्सप्रेस व बांद्रा उदयपुर एक्सप्रेस को वडोदरा तथा आसपास जगहों पर रोक दिया गया है वडोदरा स्टेशन पर मौजूद ट्रेन में सवार रेल यात्रियों ने बताया कि रात से ही ट्रेन खड़ी कर दी गई है तथा ट्रेन कब जाएगी या किस मार्ग से जाएगी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं करवा पा रहा हैऔर न हीं रेल प्रशासन उनके चाय नाश्ते आदि का प्रबंध कर रहा है। परेशान रेल यात्रियों ने रेल मंत्री को ट्वीट किया है । जिले में नदी नाले उफान पर करमदी रपट उफान पर। इसके अलावा जावरा पीलिया खाल भी उफान पर |

सरोज सागर (धोलावड़) बांध
- (1) पूर्ण जलाशय स्तर :- 395.00 मी.
- (2) डिज़ाइन लाइव क्षमता:-49.95 एमक्यूएम।
- (3) जल स्तर (16.09.2023) :- 394.70 मी.
- (4) लाइव क्षमता (16.09.2023) :- 48.20 एमक्यूएम।
- (5) भरने का प्रतिशत:- 96.50%
- (6) गेट खुलने की स्थिति:-
- एक गेट 0.50 मीटर तक खुला और डिस्चार्ज 34 क्यूमेक्स से गुजर रहा है पी के ख़रत ईई WRD

जिला स्तरीय कंट्रोल रूम सक्रिय
वर्षा के दृष्टिगत जिला मुख्यालय पर स्थापित जिला स्तरीय कंट्रोल रूम द्वारा सक्रियता से कार्य किया जा रहा है कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 07412 270 416 है कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्य कर रहा है जिस पर बाढ़ अतिवृष्टि संबंधी कोई भी जानकारी दी जा सकती है |
माहि नदी रौद्र रूप में
हनुमान ताल , झामन पाटली रतलाम
केदारेश्वर महादेव , धोलावाड़ डेम