(www.csnn24.com) रतलाम रेलवे स्टेशन पर वर्षो पुरानी मांग मेमू मेंटेनेंस शेड एवं 24 कोच की LHB पिट लाइन की मांग को रेलवे बोर्ड द्वारा स्वीकार करके अप्रूवल प्रदान कर दिया गया है जिसके बाद जल्द ही इसका निर्माण कार्य रतलाम में प्रारम्भ कर दिया जाएगा , रतलाम में जो पिट लाइन बनाई जाएगी इसकी खास बात यह रहेगी कि यह बहुउपयोगी साबित होंगी जिस पर 24 कोच के LHB रेक के साथ ही साथ 12 कोच की मेमू गाडियो का मेंटेनेंस भी आसानी से किया जा सकेगा जिससे मेमू गाडियो के रखरखाव के लिए अलग से पिट लाइन का निर्माण नही करना पड़ेगा ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिवस रतलाम प्रवास पर आये रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी से मुलाकात करके द मालवा रेल फैंन क्लब के वरिष्ठ सदस्य पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा एवम शिवम राजपुरोहित द्वारा रतलाम में पिट लाइन की मांग की गई थी जिस पर त्वरित रेल मंत्री जी द्वारा रतलाम मण्डल प्रबन्धक श्री रजनीश कुमार जी को बुलाकर रतलाम में 24 कोच की पिट लाइन का प्रस्ताव बोर्ड को भेजने के निर्देश दिए थे जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुवे रतलाम मण्डल द्वारा प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया और रेल मंत्री जी द्वारा रतलाम क्षेत्र की इस बहुप्रतीक्षित मांग को सहर्ष ही स्वीकार कर अप्रूवल प्रदान कर दिया गया ।
*आखिर क्यों महत्वपूर्ण है रतलाम में पिट लाइन*
रतलाम जंक्शन जो कि दिल्ली – मुम्बई मुख्य लाइन , अजमेर – काचीगुडा मुख्य लाइन के साथ ही साथ चारो दिशाओं से अपनी बेहतर कनेक्टिविटी के लिए जाना जाता है वर्तमान में रतलाम मण्डल में इंदौर एवं महू में पिट लाइन की व्यवस्था थी जिस पर पैसेंजर ट्रेनों के रेक का रखरखाव करके चलाया जाता था , रतलाम बड़ा जंक्शन होने के कारण यहां लगातार पिट लाइन की मांग को समय समय पर उठाया गया ताकि रतलाम में ट्रेनो का रखरखाव किया जा सके एवं पूरे मालवा क्षेत्र की कनेक्टिविटी को बेहतर तरीके से स्थापित किया जा सके ।।।।।