रतलाम बड़ावदा थाना बना अखाड़ा…. थाने में मारपीट… वाहनों में तोड़फोड़….
नगर पालिका अध्यक्ष पति एवं उनके प्रतिनिधि सहित दोनों पक्षों पर प्रकरण दर्ज....
(www.csnn24.com) जहां एक और रतलाम पुलिस नवाचार में जुटी हुई है तो वहीं रतलाम जिले के बड़ावदा थाने में कल रात को जमकर बवाल मचा। थाना परिसर और थाने के अंदर इस प्रकार का आलम था कि मानो कोई अखाड़ा हो। थाना परिसर में दो पक्षों के बीच जम कर लात घुसे चले। इस दौरान पुलिस असहाय नजर आई। तो वही सड़कों पर वाहनों की तोड़फोड़ की जाती रही और पुलिस की गाड़ी सायरन बजाते वहां से निकलकर जाती दिखाई दी।
पूरे मामले के अनुसार कल शाम को नगर पालिका अध्यक्ष कल्पना कुमावत के पति एवं उनके परिषद प्रतिनिधि राजेंद्र कुमावत का पत्रकार रविराज कुमावत से पुरानी अनबन तथा दीपावली मिलन समारोह में ना बुलाने की बात पर सड़क पर विवाद हो गया एवं मौके पर कहां सुनी तथा मारपीट की घटना घटी। इसके पश्चात रवी राज थाने पर अपनी शिकायत लेकर पहुंचा तथा रिपोर्ट लिखने के लिए जब वह वहां पर बैठा था, तभी नगर पालिका अध्यक्ष कल्पना कुमावत तथा उनके पति एवं प्रतिनिधि राजेंद्र कुमावत एवं परिवार के लोग तथा समर्थन थाने पर पहुंचे, इस दौरान रविराज के कुछ समर्थक भी थाने पर पहुंच गए थे। देखते-देखते दोनों पक्षों में लात घुसे चलने लगे और जमकर हंगामा हो गया मारपीट देखते हुए पुलिस असहाय नजर आई और मुख दर्शक बनी रही। नगर पालिका अध्यक्ष कल्पना कुमावत थाने परिसर के अंदर प्रवेश कर कर वहां पर चिल्ला चोट करने लगी और उन्होंने टेबल को भी धक्का देकर अपना आक्रोश व्यक्त किया।
इसके पश्चात पुलिस ने थाने के बाहर सभी को निकाल दिया। घटना की जानकारी मिलने के पश्चात एसडीओपी शक्ति सिंह एवं सीएसपी दुर्गेश आर्मो थाने पर पहुंचे। एवं दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस रिपोर्ट दर्ज की गई। इस दौरान कुछ लोगों के द्वारा सड़क पर वाहनों में लाठियां के द्वारा तोड़फोड़पी की गई तथा पुलिस की गाड़ी सायरन बजाते हुए वहां पर रुकी एवं आगे निकल गई। क्योंकि राजेंद्र कुमावत एवं कल्पना कुमावत भाजपा संगठन से जुड़े हुए बताए जाते हैं तथा उनका रसूख वहां पर बहुत ज्यादा है। शायद यही कारण रहा कि पुलिस के द्वारा कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की गई। मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है तथा दोनों पक्षों पर सामान धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।