नाबालिक के साथ दुष्कर्म… आरोपी गिरफ्तार….
सख्त निर्देशों के बावजूद भी मकान मालिक नहीं दे रहे पुलिस को किराएदार का वेरिफिकेशन.... जानकारी के मुताबिक एक ही कमरे में रह रहे थे 6 लोग... बच्ची मामा का कर बुलाती थी...
(www.csnn24.com) रतलाम के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डेलनपुर मैं एक 7 वर्षी बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूरे मामले के अनुसार डेलनपुर स्थित धागा फैक्ट्री में काम करने वाले 26 वर्षीय सौरभ अहिरवार के द्वारा यह घृणित कृत्य किया गया। आरोपी बच्ची को चॉकलेट खिलाने के बहाने अपने कमरे पर ले गया और वहां पर उसने घटना को अंजाम दिया। बताया जाता है कि आरोपी यहां पर किराए का मकान लेकर अकेला रहता है तथा 6 महीने पूर्व यहां पर आया था एवं सागर का रहने वाला है। घटना कल दोपहर 3:00 के बाद की बताई जा रही है। बच्ची के द्वारा अपने घर पर जाकर अपनी माता को इस पूरे घटना कम से अवगत कराया गया तत्पश्चात उसकी मां के द्वारा बच्ची के पिता को सूचना दी गई एवं औद्योगिक थाना क्षेत्र जाकर पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर कर भारतीय न्याय संहिता की धारा 65(2) एवं पास्को एक्ट की धारा 5एम/6 मैं प्रकरण दर्ज किया गया है।
सूत्रों की माने तो जिस मकान मालिक के यहां पर यह घटनाक्रम घटा है वहां एक ही कमरे में पांच लोग रहते थे तथा बच्ची सभी को मामा का कर बुलाती थी। जानकारी के मुताबिक वहां पर और भी किराएदार मिल सकते हैं।
बिना सूचना दिए बाहर से आकर रह रहे हैं किराएदार:- बताया जा रहा है कि आरोपी जहां पर किराए से रहता था वहां पर एक से अधिक किराएदार रहते हैं। रतलाम शहर में अथवा जिले में बाहर से आने वाले किराएदार मकान मालिक से किराए पर मकान तो ले लेते हैं परंतु मकान मालिक सख्त निर्देश एवं कानून होने के बावजूद भी किराया देने के पश्चात ना तो किराएदार का पुलिस वेरिफिकेशन करते हैं और ना ही उनसे किसी भी प्रकार का एग्रीमेंट कराया जाता है जिसके चलते कई बार इस प्रकार की घटनाएं घटित हो जाती है। पुलिस प्रशासन को चाहिए कि पूर्व की तरह एक बार पुनः सख्ती के साथ इस नियम का पालन कराया जाना चाहिए जिससे अपराध करने वालों में अपनी पहचान का डर कायम रहे एवं पुलिस के पास भी जानकारी उपलब्ध होने से अपराधियों को ढूंढने में सुविधा रहे।