
(www.csnn24.com) रतलाम पुलिस अधीक्षक रतलाम सिद्धार्थ बहुगुणा व्दारा क्षेत्र में चोरी और अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही करं अंकुश लगाने हेतु सभी थांनो को निर्देशित किया गया था। जिसके अंन्तर्गत पुलिस अधीक्षक जिला रतलाम के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार के मार्गदर्शन मे एसडीओपी जावरा रविन्द्र बिलवाल के नेतृत्व में थाना औ. क्षेत्र जावरा, थाना रिगंनोद, थाना बडावदा एवं चौकी हुसैन टेकरी, सरसी, हाटपिपलिया, ढोढर के प्राप्त बल से टीम गठीत की गयी थी। गठीत टीम द्वारा थाना औ क्षेत्र जावरा के कंजर डेरों में अलग अलग टीम बनाकर दबीश दी गई। दबिश के दौरान सरसी से सउनि कलसिहं मईडा द्वारा हमराही फोर्स की मदद से कंजर डेरा राजाखेडी मुख्य मार्ग पर नाकाबंदी के दौरान एक लाल कलर के बिना नम्बर के ट्रेक्टर को रोकने पर ट्रेक्टर ड्रायवर अपने वाहन को छोड़कर भाग गया जिसकी पहचान जितेन्द्र पिता मनोहर कंजर निवासी राजाखेडी कंजर डेरा के रूप में की गई। ट्रेक्टर से दो नीले रंग की प्लास्टिक केन मे 30-30 लीटर अवैध हाथ भट्टी की महुआ शराब होना पाई गई एवं सउनि कमलेश सीनम द्वारा हमराही फोर्स की मदद से गडगडिया रोड कच्चा रास्ता पर नाकाबंदी के दौरान कंजर डेरा तरफ से एक बिना नम्बर की काले रंग की होण्डा शाईन मोटरसाइकिल जिसके दोनो तरफ नीले रंग की प्लास्टिक की केन बंधी थी नाकाबंदी के दौरान रोकने पर मोटरसाइकिल चालक पुलिस को देख मोटरसाइकिल छोडकर भाग गया जिसकी पहचान सुमित पिता प्रहलाद कंजर निवासी राजाखेडी कंजर डेरा के रूप में की गई। उक्त मोटरसाइकिल को चैक करने पर इंजिन एवं चैचिस क्रमांक घिसे होकर अपठनीय स्थिति में पाए गए, तथा गाड़ी पर दो नीले रंग की प्लास्टिक केन मे 30-30 लीटर अवैध हाथ भट्टी की महुआ शराब होना पाई गई। थाना औ.क्षेत्र जावरा पर दोनो आरोपियो के विरुध अवैध शराब के प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिये गये है। अवैध शराब एवं कंजरो के विरुद्ध धडपकड लगातार जारी रहेगी।। पुलिस के द्वारा जप्त सामग्री एक बिना नम्बर का ट्रेक्टर महिन्द्रा कंपनी का 585DI
*XP+,
*एक बिना नम्बर की होण्डा शाईन बाइक जिसके इंजिन क्रमांक एवं चैचिस क्रमांक घिसे
*होकर अपठनीय है ।
*04 प्लास्टिक की कैन मे 30-30 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची महुआ शराब
*जप्त मश्रूका कुल कींमती 4,42,000/- रुपये