(www.csnn24.com)कृष्णकांत मालवीय रतलाम/सैलाना- नगर व क्षेत्र में रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। हाल-फिलहाल दो पहिया व चार पहिया वाहन चालकों को रोककर हिदायत दी जा रही है कि वे अपनी रफ्तार पर नियंत्रण रखें वरना शीघ्र ही बड़े पैमाने पर चालानी कार्रवाई शुरू की जाएगी। थाना प्रभारी अय्यूब खान के निर्देशन में एसआई मनोज पाटीदार, प्रधान आरक्षक गलसिंह सिसोदिया, रमेश चौहान, ईस्माइल शाह, आरक्षक मुकेश मेघवाल आदि ने बस स्टेंड व मस्जिद चौराहे पर वाहनों को रोककर वाहन चालकों को हिदायत देना शुरू कर दिया है। पुलिस का फोकस खासतौर पर नाबालिग युवाओं को सचेत करने व चेतावनी देने पर रहेगा। बिना नंबर की गाड़ियों को भी विशेष रूप से पकड़ा जा कर फिलहाल हिदायत दी जा रही है।
शीघ्र शुरू होगी चालानी कार्रवाई
एसआई मनोज पाटीदार ने बताया कि हाल-फिलहाल भले ही पुलिस केवल हिदायत देकर छोड़ रही है, पर शीघ्र ही बड़े पैमाने पर चालानी कार्रवाई कर तेज गति के वाहनों को नियंत्रण में लाया जाएगा। खास तौर पर पुलिस का ध्यान शाम 6:00 बजे बाद वाहन चालकों पर ज्यादा रहेगा।
*सोशल मीडिया से चेती पुलिस-*
दरअसल सोमवार सुबह नगर में एक सड़क दुर्घटना के पश्चात सोशल मीडिया पर अनेक नागरिकों ने एक अभियान चलाया था, कि वाहनों की तेज गति पर नियंत्रण जरूर हो। खासतौर पर युवाओं की स्पीड से कई लोग आहत थे। पुलिस ने सोशल मीडिया पर चले इस अभियान को गंभीरता से लिया व अपने अभियान का श्रीगणेश कर दिया है।
*बेहतर होगा, दबाव न बने-*
आमजन का मत है कि जब-जब भी पुलिस इस प्रकार की कोई कार्रवाई करती है तब-तब पुलिस पर गणमान्य जन या बड़े लोगों का दबाव आना शुरू हो जाता है। दबा के कारण पुलिस इस अभियान को मूर्त रूप नहीं दे पाती है, और फिर स्थिति वही जस की तस रहती है। लोगों का कहना है कि इस बार पुलिस पर कोई दबाव न बने तो यह अभियान जरुर सफल होगा।