खेल चेतना मेला में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर खिलाड़ियों ने किया अपने विद्यालय का नाम रोशन….
चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन एवं क्रीड़ा भारती का आयोजन...
(www.csnn24.com) रतलाम, चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन एवं क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित 25वां खेल चेतना मेला में विभिन्न मैदानों पर खेल स्पर्धाएं संपन्न हुई। मैदानों पर ही खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा पुरूस्कृत किया गया। पुरूस्कार पाते ही खिलाड़ियों के चेहरे खिल उठे। रजत जयंती वर्ष में आयोजित खेल चेतना मेला की भव्यता देखते ही बन रही थी। 10 हज़ार से अधिक खिलाड़ियों ने 18 खेल स्पर्धाओं में अलग-अलग मैदानों पर अपने खेल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए विद्यालयों का नाम रोशन किया।
तैराकी में 50 मी. फ्री स्टाइल में लेखिका कनेरिया प्रथम, अनुष्का सिलावट द्वितीय एवं चेष्टा कुमावत तृतीय स्थान पर रही। बैक स्ट्रोक में 50 मी. में लेखिका कनेरिया प्रथम एवं चेष्टा कुमावत द्वितीय स्थान पर रही। 100 मी. फ्री स्टाईल बालक वर्ग में एकलव्य राठौड़ प्रथम, आयुष परमार द्वितीय रहे। 50 मी. बटरफ्लाई में अब्दुल इंदौरी प्रथम व आयुष परमार द्वितीय स्थान पर रहे। 100 मी. बटरफ्लाई में अब्दुल ने प्रथम स्थान पाया। 50 मी. फ्री स्टाईल में दक्ष पाटीदार प्रथम, सूरज जोशी द्वितीय, रोहन डाडोरिया तृतीय स्थान पर रहे। 50 मी. बेक स्ट्रोक देवांश दुबे, एकलव्य राठौड़ एवं दक्ष पाटीदार क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। 100 मी. बेकस्ट्रोक में देवांश दुबे प्रथम, एकलव्य राठौड़ द्वितीय स्थान पर रहे। 50 मी. बैक स्ट्रोक में अब्दुल इंदौरी प्रथम रहे। 100 मी. फ्री स्टाईल में यश हाड़ा प्रथम, अयांश सोनी द्वितीय एवं शाश्वत तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग 100 मी. फ्री स्टाईल में याना यादव प्रथम, युतिका शर्मा द्वितीय एवं हर्षिता भूरिया तृतीय स्थान पर रही। 50 मी. फ्री स्टाईल में याना यादव प्रथम, युतिका शर्मा द्वितीय रही। 50 मी. एवं 100 मी. बटरफ्लाई में काजल प्रथम रही। 50 मी. बेकस्ट्रोक में काजल प्रथम एवं लक्षिका राठौड़ द्वितीय स्थान पर रही। बालक वर्ग में हिमालया इंटरनेशनल स्कूल विजेता, सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल उपविजेता एवं सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अब्दुल कादिर रहे। बालिका वर्ग में हिमालया इंटरनेशनल स्कूल विजेता, गुरू तेगबहादुर स्कूल उपविजेता रहा एवं सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी काजल रही।
बैडमिंटन में बालक जूनियर वर्ग में आदित्य कोटड़ा श्रेष्ठ खिलाड़ी एवं सीनियर वर्ग में कनिष्ठ सिंह श्रेष्ठ खिलाड़ी रहे। सीनियर एवं जूनियर टीम स्पर्धा में सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल विजेता एवं गुरू तेग बहादुर स्कूल उपविजेता रहा। बालक वर्ग में विजेता श्री गुरू तेग बहादुर एकेडमी, उपविजेता संत मीरा स्कूल, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी विनय सोलंकी रहा। बालिका वर्ग में विजेता हिमालया स्कूल एवं उपविजेता मॉर्निंग स्टार स्कूल रहा। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सैय्यद इलमा रही। शतरंज के मिनी जूनियर बालक वर्ग में जलज नैनानी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए। बालिका वर्ग में ध्वजा खिलोसिया सर्वश्रेष्ठ रही। बालक सब जूनियर में नमन डफरिया सर्वश्रेष्ठ एवं बालिका वर्ग में फैजा अशफाक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रही। बालक जूनियर वर्ग में नैवेद्य जोशी सर्वश्रेष्ठ एवं बालिका जूनियर वर्ग में देशन पितलिया सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रही। बालक सीनियर वर्ग में शिशिर यादव एवं बालिका वर्ग में मुस्कान साहू सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रही।
फुटबॉल के मुकाबलों में हिमालया इंटरनेशनल विजेता एवं रेलवे स्कूल उपविजेता रहा। एथलेटिक्स के मुकाबलों में 1500 मी. दौड़ में गुरू रामदास पब्लिक स्कूल के सतीश निनामा प्रथम, उत्कृष्ट विद्यालय के अरूण वसुनिया द्वितीय एवं सांईश्री एकेडमी के यश तिवारी तृतीय स्थान पर रहे। मलखंभ में बालक सब जूनियर वर्ग में यशवर्धन सिंह सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, सब जूनियर बालिका वर्ग में ट्विंकल चुण्डावत सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गई। बालक जूनियर वर्ग में हार्दिक पण्ड्या एवं बालिका वर्ग में खुशी जायसवाल सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रही। बालक सीनियर वर्ग में अभिषेक बोरासी एवं बालिका वर्ग में रानी जायसवाल सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रही। टेबल टेनिस बालक वर्ग टीम स्पर्धा में सेंट जोसेफ कान्वेंट विजेता एवं चेतन्य टेक्नो उपविजेता रहा। बालिका वर्ग में भी सेंट जोसेफ कान्वेंट विजेता एवं गुरू तेग बहादुर स्कूल उपविजेता रहा। अनमोल सोनी एवं आयुषी गौड़ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए। बालक एकल वर्ग में अनमोल सोनी विजेता एवं आयुष गुप्ता उपविजेता रहे। बालिका वर्ग में आयुषी गौड़ विजेता एवं संस्कृति स्वामी उपविजेता रही। व्हालीवॉल में हिमालया इंटरनेशनल विजेता एवं न्यू तैय्यबिया स्कूल उपविजेता रहे। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भव्य संघवी रहे।
योग के बालक सब जूनियर वर्ग में उत्कर्ष सोनार एवं बालिका वर्ग में हिमाद्री पटेल सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे। बालक जूनियर वर्ग में अंश सोलंकी एवं बालिका वर्ग में ऋत्विका शर्मा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गई। बालक सीनियर वर्ग में राहुल तिवारी एवं बालिका सीनियर में श्रद्धा जाधव सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रही। बास्केटबॉल में बालक वर्ग के मुख्य मुकाबलों में गुरू तेग बहादुर विजेता एवं संत मीरा स्कूल उप विजेता रहा। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी विनय सोलंकी रहे। बालिका वर्ग में हिमालया इंटरनेशनल स्कूल विजेता एवं मॉर्निंग स्टार स्कूल उपविजेता रहा। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सैय्यद इलमा रही।