(www.csnn24.com) रतलाम | प्रकृति को प्रदूषण से बचाने और पर्यावरण सुधार के लिए मध्य प्रदेश शासन एवं रतलाम नगर को हरा-भरा करने के लिए ‘एक पौधा मां के नाम’ अभियान को लेकर पूरे शहर में वृक्षारोपण किया जा रहा हैं।
8 जुलाई, सोमवार को राजबाग कॉलोनी निवासी महिलाओँ ने मिलकर कॉलोनी के बगीचे में पौधे लगाए । व इसके साथ घर की क्यारी में और कॉलोनी के मंदिर में वृक्षारोपण हेतु पौधे भी वितरित किये | इस अवसर पर उनके द्वारा पौधों को बचाने, लगाए गए पौधे की देखरेख करने व साथ ही कॉलोनी के गार्डन को स्वच्छ और सूंदर बनाने का विचार विमर्श करते हुए संकल्प भी लिया गया ।
इस मौके पर कॉलोनी निवासी जागरूक, प्रकृति प्रेमी महिलाये व बालिकाएं आगे आयी | मधुरिमा निगम, रीमा सिंह, हेमलता राठौड़, हर्षा निगम, शिमोन निगम, देवांशी निगम व स्नेहा राठौड़ ने मिलकर वृक्षारोपण किया | इन्होने मिलकर कॉलोनी के बड़े सेंट्रल गार्डन में जगह जगह सारे पौधे रोपे | साथ ही रीमा सिंह ने कॉलोनी के मंदिर प्राँगण में लगाने हेतु 10 पौधे वितरित किये और मधुरिमा निगम ने 10 बेलपत्र के पौधे कॉलोनी निवासी महिलाओ को घर की क्यारी में लगाने हेतु वितरित किये | इन्होने मिलकर गुड़हल, कनेर, आम, निम्बू, जामफल, निम, कचनार, बेलपत्र, व अशोक के पौधे लागए | इस पर्यावरण मित्र अभियान के अंतर्गत कुछ लोगों के द्वारा विरोध भी किया गया परंतु विपरीत परिस्थितियों में भी पौधारोपण का यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कॉलोनी निवासी सक्रिय पत्रकार व पर्यवरण प्रेमी अमित निगम ने , नगर निगम की सहायता से पौधे रोपने के लिए पौधे उपलब्ध कराये व बड़े पौधो के लिए मशीन द्वारा गड्डे भी कराये | अमित जी ने पिछले वर्ष भी कॉलोनी के 4 – 5 गार्डन में कुल 150 से 200 पौधे लगवाए थे जिनमें से कई आज फल स्वरुप अच्छे बड़े हो चुके है और फूल और फल भी दे रहे है | वे हर वर्ष पर्यावरण के लिए कई जगह पौधरोपण करवाते है | इस पूरे अभियान में नगर निगम अध्यक्षा श्रीमती मनीषा मनोज शर्मा जीव दया प्रेमी एवं पर्यावरण मित्र शैलेंद्र गोठवाल सहित नगर निगम के सभी अधिकारियों एवं कर्मियों का विशेष योगदान रहा | इस प्लांटेशन ड्राइव के मीडिया और सपोर्टिंग पार्टनर CSNN 24 NEWS (https://csnn24.com/) और सोशल वेलफेयर ग्रुप THE SAVIOUR SWARM (@the.saviour.swarm) रहे |