
(www.csnn24.com) रतलाम एक बार फिर ओवरलोडिंग वाहन के पलट जाने से रतलाम में दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें एक महिला सहित 15 वर्ष की युवती की मौत हो गई जबकि 30 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को रतलाम जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
पूरी घटना कल रात की है। बताया जा रहा है कि मजदूरों से भरी एक पिक अप मजदूरों को मजदूरी के लिए ग्राम राकोदा के समीप ले गई थी ।जहां मजदूर रावा काटने के लिए गए थे मजदूरी के उपरांत देर रात को यह लोग वापस लौट रहे थे इसी दौरान आंबा रोड से बामनघाटी उतर रही पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी खा गई और रोड से लगभग 20 फीट दूर जाकर रुकी। इस पिक अप में 30 से अधिक सवारियां सवार थी जो कि घायल हो गई। तथा एक युवती तथा एक महिला की मौत हो गई। घायलों को रतलाम के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका उपचार जारी है। सभी की हालत ठीक बताई जा रही है कोई गंभीर नहीं है। इसमें से अधिकांश मजदूर लांबाखोरा के निवासी बताए जा रहे हैं। उल्लेखनीय की संपूर्ण ग्रामीण अंचल में इसी प्रकार से लोडिंग वाहन मैं मजदूर बारात आदि ले जाई जा रही है। और यहां तक यह वाहन पुलिस थानों और जिम्मेदारों के सामने से गुजरते हैं परंतु कोई भी इन पर कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं दिखाता। शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार है।