खुले बोरवेल और बावडियों को तत्काल ढंकवाए- खबर का असर
आज उस समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने जारी किए निर्देश

(www.csnn24.com) csnn24 की खबर कहीं इंदौर जैसे हालात रतलाम में ना हो जाए -मौत का कुआं प्रकाशित होने के बाद रतलाम समय सीमा पत्रको की समीक्षा बैठक में आज इसका असर नजर आया और रतलाम कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के द्वारा खुले बोरवेल और बावडियों के संबंध में विशेष रूप से सभी एसडीएम और अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया गया lजिले में खुले पड़े बोरवेल और खुली बावडियों को सूचीबद्ध कर जानकारी मंगलवार तक कलेक्ट्रेट भेजे, खुले बोरवेल और बावडियों को तत्काल ढकवाए, किसी भी प्रकार की दुर्घटना से हुए बावडियों और बोरवेल को सुरक्षित करें। इस कार्य में पटवारियों, पंचायत सचिवों, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग के मैदानी कर्मचारियों को लगाया जाए। बगैर मुंडेर के कुओ को सुरक्षित करने हेतु मुंडेर बनवाने, उनमें लोहे का जाल डालने, पुरानी बावडियों को संवर्धित करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए।