खबरों की खबर, csnn24, पूरे सप्ताह की खबरों का पोस्टमार्टम, खबरों के अंदर की खबरl
हम खबर दिखाते हैं, दबाते नही।

(www.csnn24.com)SHEEMON NIGAM एक बार फिर हम आपके समक्ष आए हैं, खबरों की खबर लेकरl हमारा प्रयास रहता है कि हम खबरों की खबर लेते हुए खबरों का पोस्टमार्टम कर कर अंदर की खबर बाहर लाएंl
जिले में नए-नए आए कप्तान धुआंधार बैटिंग कर रहे हैं। और उनके साथ साथ जिले में पदस्थ उनकी टीम डिफेन्सिंग खेल रही है। रोज शराबियों को लेकर खुले में शराब पीने वालों के चित्र तो जारी हो रहे हैं ,परंतु साहब को शायद मालूम नहीं कि संपूर्ण ग्रामीण अंचलों में अवैधानिक रूप से चल रहे ढाबों में असली खेल हो रहा है । और यहीं पर बड़ी कार्रवाई तब सामने आएगी जब जिले के नहीं ,शहर से साहब के कुछ खिलाड़ी जाकर वहां पर बैटिंग करें नहीं तो फिर…. वाक ओवर स्थानीय टीम के द्वारा विरोधी टीम को दे दिया जाएगा…… जैसे आबकारी विभाग देता आया है….। सुनने में आया है कि एक साहेब ने तो थप्पड़ मार कर सेटिंग कर लीl
कप्तान साहब शहर में जगह-जगह छोटे बड़े आकर्षक अजीबोगरीब नाम वाले कैफे खुल गए हैं। जहां पर… दिन भर इलू इलू करने वालों का तांता लगा रहता है… सुना है इसके अलावा और बहुत कुछ भी होता है… लगभग हर थाना क्षेत्र में यह इलू इलू सेंटर है। आवश्यकता है एक बार निगरानी , चेतावनी की… भविष्य में कहीं यहां पर ओयो के बोर्ड लगे नजर नहीं आए…।
जिले के मुखिया ने स्कूलों को लेकर आदेश जारी करें हैं। मनमर्जी का खेल नहीं चलेगा नहीं तो सजा भुगतनी होगी। परंतु अब बहुत देर हो चुकी क्योंकि 80 परसेंटेज स्कूल मनमर्जी का खेल खेल चुके हैं ।और जो बच गए हैं वह अंदर ही अंदर खेल रहे हैं… और अभिभावक बच्चों के भविष्य के नाम पर सब कुछ झेल रहे हैं….. It’s ok ..
नगर के प्रथम नागरिक ने एक नया नारा बनाया हैl सेव सोना, साड़ी, और स्वच्छता मैं नंबर वन अबकी बार। परंतु यही नारा भूल गई नगर सरकार । खिलाड़ियों के मैदान पर जहां मामा जी ने खुशियां बिखेरी थी अब वहां पर ट्रेचिंग ग्राउंड जैसा नजारा था .. और प्रतिबंधित पॉलीथिन का ढेर… और मामा जी के आगमन के लिए तोड़ी गई दीवार आज भी खिलाड़ियों का मुंह चिढ़ा रही है | सुना है विरोध के बाद जिले के मुखिया ने कहा था कि अगले दिन ही दीवार बन जाएगी , अभी तो इंतजार बाकी है !..
मामा जी ने मंच से जिले के अधिकारी से लाडली बहना योजना के संपूर्ण आंकड़े लिए थे अब… बची हुई बहनों का सपना कैसे पूरा होगा क्योंकि नगर सरकार ने समग्र आईडी का काम बंद कर दिया है ! आदेश ऊपर से जो है… कारण पता नहीं ऊपर से क्यों है , खेर मामा जी बोल कर गए हैं चिंता ना करें तारीख भी बढ़ा दूंगा…
पूरे प्रदेश में भाजपा के जिला मुखिया को बदलने की कवायद चल रही है ,परंतु रतलाम भाजपा के मुखिया अभी तो गदगद हैं , क्योंकि उनके दोनों हाथ में लड्डू नजर आ रहे हैंl सुना है मामला रत्नपुरी और नवाबों की नगरी में उलझा हुआ है | सुना है राजा और नवाब साहब इस पद पर अपना अपना वजीर बिठाना चाहते हैं और इस शह मात के खेल में फिलहाल तो दरबार मजे कर रहे हैं…..l
हम नहीं बोलते सुनी – सुनाई है, इसलिए विश्वास करें अथवा ना करें परंतु यह चर्चा पंजा पार्टी के मुखिया को हमेशा कटघरे में खड़ा कर देती है | जब भाजपा का प्रदेश स्तर का कोई नेता आता है, आवाजें उठती है कि सेटिंग सेटिंग में सबकुछ सेट हो जाता है, सुना है ?सेटिंग ऊपर तक… परंतु हम पुष्टि करें तो भी कैसे ? इसलिए नहीं करते…l
चलते चलते पुलिस कप्तान की सख्ती का असर आलोट में गिरफ्तार हो गए चेतावनी के 24 घंटे पहले कंजर…! इसके पहले तो पता नहीं क्या चल रहा था? अब चर्चा है कि कप्तान ऐसा कौन सा च्यवनप्राश खिला दिया कि 24 घंटे के अंदर ही परिणाम आ गया?