
(www.csnn24.com) रतलाम अभ्यास कैरियर इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर डॉ राकेश कुमावत ने बताया कि NEET एक अत्यधिक प्रतिस्पर्धी परीक्षा है जिसके लिए व्यापक तैयारी की आवश्यकता होती है| जो छात्र चिकित्सा में अपना करियर बनाना चाहते हैं उन्हें भारत भर के विभिन्न मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए इस परीक्षा को पास करना होता है|
NTA द्वारा आयोजित इस परीक्षा में कुल 25 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया है, जिससे MBBS, BDS, BAMS, BSMS, BUMS, BHMS में प्रवेश लिया जाता है व AIIMS, JIPMER में MBBS/BDS पाठ्यक्रम हेतु भी यही प्रवेश परीक्षा है|
रतलाम में विभिन्न 9 सेंटर केंद्रीय विद्यालय ,समता शिक्षा निकेतन, GTB एकेडमी , सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल, मॉर्निंग स्टार, रतलाम पब्लिक स्कूल, नाहर ग्लोबल स्कूल, गुरू तेग़ बहादुर स्कूल, श्री चेतन्य टेक्नो पर आयोजित NEET एग्जाम हेतु शहर के लगभग 2800 से अधिक विद्यार्थी ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर एग्ज़ाम दिया ।परीक्षा का समय 2 बजे से शाम 5:20 तक रहा । सभी सेंटर पर विद्यार्थियों व अभिभावकों का जमावड़ा रहा। डॉ कुमावत ने बताया कि जैसे ही 5:30 के लगभग परीक्षार्थी बाहर आना शुरू हुए सभी के चेहरे खुश नजर आ रहे थे यह बयां करता है कि इस बार नीट का पेपर आसान था। विद्यार्थियों ने बताया कि बायोलॉजी व केमिस्ट्री आसान और फिजिक्स एवरेज थी साथ ही विद्यार्थियों ने बताया कि अभ्यास कोचिंग के मॉकटेस्ट हमारे लिए काफी फायदेमंद रहे|