विरुपाक्ष महादेव की शाही सवारी का विधायक दिलीप मकवाना ने किया स्वागत…
(www.csnn24.com) रतलाम। सावन के अंतिम सोमवार को धर्मस्व नगरी बिलपांक में विरुपाक्ष महादेव की शाही सवारी हर्षोल्लास के साथ निकली। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक दिलीप मकवाना, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह लुनेरा सहित हजारों की संख्या में आसपास के विभिन्न गांव के ग्रामीण एवं पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बाबा विरुपाक्ष महादेव सवारी जिस मार्ग से होकर गुजरी वहां ग्रामीणों सहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। विधायक श्री मकवाना सहित कई लोगों के द्वारा बाबा की पालकी को कंधे पर उठाकर धर्मलाभ अर्जित किया। बाबा की सवारी जिस मार्ग से होकर गुजरी वहां बाबा के जय करें लगने से माहौल शिवमय हो गया।
इस मौके पर विधानसभा विस्तारक हितेंद्रसिंह राजपुरोहित, मंडल अध्यक्ष राजेंद्रलाला जाट, मंडल अध्यक्ष राकेश पाटीदार, जिला पंचायत सदस्य पवन जाट, सरपंच बिलपांक श्रवण पाटीदार, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष शुभम गुर्जर, पूर्व सरपंच बिलपांक कमलेश शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि धराड़ विक्रमसिंह राठौर, मऊ सरपंच विक्रम, पूर्व सरपंच जमुनिया सुनील गुर्जर सहित बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे।