(waw.csnn24.com)रतलाम। मुख्यमंत्री निशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत रतलाम ग्रामीण विधानसभा के 52 पात्र स्कूली विद्यार्थियों को विधायक दिलीप मकवाना द्वारा साइकिल वितरित की गई। उक्त योजना के तहत शास• उ• मा• विद्यालय पीपलखूंटा एवं शास• उ• मा• विद्यालय मांगरोल में साइकिल वितरण कार्यक्रम अयोजित हुआ।
विधायक श्री मकवाना के हाथों साइकिल पाकर स्कूली बच्चों में भी खुशी अलग झलक रही थी। दूर गांव से आने वाले विद्यार्थियों को अब आने जाने के लिए किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। बच्चे आसानी से स्कूल आना जाना कर सकेंगे। साइकिल वितरण कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष राकेश पाटीदार, मंडल अध्यक्ष आनंदीलाल राठौड़, पीपलखूंटा स्कूल प्राचार्य राकेश गामड़, मांगरोल स्कूल प्राचार्य रतनलाल हारी, पीपलखूंटा सरपंच रघुनाथ निनामा, मांगरोल सरपंच गायत्री भरत राठौड़, उप सरपंच मोहन कुमावत, पीपलोदी सरपंच ईश्वरलाल वसुनिया, दिलीप कुमावत, बसंत डावर, संजय जैन, हेमराज भाभर, दीप्ति शर्मा, सपना सचान, तिलक राज पाटीदार, श्याम सोलंकी, राकेश मंडलोई, सीमा डोडियार, हर्षवर्धन बैरागी, कविता सालवी सहित बड़ी संख्या में स्कूली विद्यार्थी उपस्थित रहे।