(www.csnn24.com)रतलाम पवित्र श्रावण मास के अंतिम सोमवार पर नगर में श्री गढ़ कैलाश मंदिर से भव्य शाही सवारी निकाली गई। विधायक चेतन्य काश्यप ने त्रिपोलिया गेट पर सवारी का स्वागत करते हुए भगवान के दर्शन वंदन कर आशीर्वाद लिया। श्री काश्यप ने भगत पूरी चौराहा पर महाकाल ग्रुप के तत्वावधान में बिल्वपत्र के पौधों का वितरण भी किया।
इससे पूर्व ग्रुप सदस्यों ने उनका स्वागत-अभिनंदन किया। श्री काश्यप माणकचौक, साहू बावड़ी स्थित श्री मौजी शंकर महादेव मंदिर से विप्लव जैन मित्र मंडल द्वारा निकाली गई श्री महाकाल की शाही सवारी मे भी शामिल हुए और भगवान के दर्शन वंदन कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान महापौर प्रहलाद पटेल, जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निमिष व्यास, वरिष्ठ नेता अशोक जैन लाला, भाजयुमो जिलाध्यक्ष विप्लव जैन, एमआईसी सदस्य विशाल शर्मा, मणिलाल कटारिया, किर्ती जैन, रवि राठौड़, अंकित जैन, दिनेश पंवार, कुलदीप सोनी, राहुल राठौड़, जगदीश राठौड़, रवि पालीवाल एवं राजेश रांका आदि मौजूद रहे।