Publish Date: April 9, 2023
(www.csnn24.com)रतलाम l जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओपीएस भदौरिया तथा रतलाम ग्रामीण विधायक श्री दिलीप मकवाना द्वारा शनिवार शाम को ग्राम सालाखेड़ी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री आवासीय अधिकारी योजना के पट्टे हितग्राहियों को वितरित किए। इस दौरान 35 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इस दौरान सुश्री भारती पाटीदार, तहसीलदार कुलभूषण शर्मा आदि उपस्थित थे।