मथुरालाल डामर ने दिया अबकी बार 51 हजार पार का दिया नारा
धामनोद जन संपर्क के दौरान बच्चों के साथ फोटो खिंचवाते हुए मथुरालाल डामर
(www.csnn24.com)| रतलाम। विधानसभा रतलाम ग्रामीण के भारतीय जनता पार्टी के उमीदवार मथुरालाल डामर ने अपने विधानसभा क्षेत्र के धामनोद नगर परिषद मे शनिवार शाम को जन संपर्क किया। जन संपर्क के दौरान धामनोद मे मतदाताओं व पार्टी के कार्यकर्ताओ द्वारा गर्म जोशी से मथुरालाल डामर का स्वागत किया गया। जगह जगह पुष्प वर्षा की गई। जन संपर्क के दौरान मतदाताओं द्वारा शाल, श्रीफल से सम्मानित कर पुष्प मला पहना कर स्वागत कर जीत के लिए आशीर्वाद दिया।
अपने जन संपर्क के दौरान मथुरालाल डामर ने छोटो का अभिवादन किया व बड़ो के आशीर्वाद लेकर अधिक से अधिक मतदान के लिए निवेदन किया। मथुरालाल डामर ने अपने जन संपर्क के दौरान अबकी बार 51 हजार पार का नारा दिया। 51 हजार से अधिक मतों से विजय श्री दिलाने के लिए कार्यकर्त्ता व मतदाताओ से अधिक से अधिक बीजेपी के कमल के निशान का बटन दबा कर विजय दिलाने के लिए अपील की। जिससे एक बार फिर प्रदेश मे बीजेपी की सरकार बने और रतलाम ग्रामीण का विकास हो। धामनोद मे जन संपर्क के दौरान कार्यकर्ताओ के लिए प्रत्याशी मथुरालाल डामर द्वारा चाय बनायी गई। जन संपर्क मे बच्चों मे भी काफ़ी उत्साह देखने को मिला।
बच्चों के उत्साह का कर अभिवादन मथुरालाल डामर द्वारा बच्चों को दुलार किया। शनिवार को धामनोद जन संपर्क के दौरान जिला अध्यक्ष राजेंद्रसिंह लुनेरा, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विपल्व जेन, नगर परिषद अध्यक्ष दुर्गा बाई डिंडोर, जनपद उपाध्यक्ष चीकू बन्ना, जिला मंत्री पदमा जायसवाल, युवा मोर्चा जिला महामंत्री रविन्द्र पाटीदार, विवेकानंद चौधरी, मण्डल अध्यक्ष दिनेश धाकड़, जिला शोसल मिडिया प्रभारी अंकित राठौड़, राकेश पाटीदार कनेरी आदि पार्टी के कार्यकर्त्ता व पदाधिकारियो ने जन सम्पर्क मे हिस्सा लेकर मथुरालाल डामर को अधिक से अधिक संख्या मे मतदान करने के लिए मतदाताओं से निवेदन किया।
आज रविवार को शबरी मण्डल के तितरी से जन संपर्क शुरू कर कलमोडा, कुआझागर, मुंदडी, उड़वा, खारी, हिम्मतगढ़, सरवनीजागीर, उनी, उमरन होते हुए पीपलखूंटा मे जन संपर्क यात्रा पहुंचेगी।